Last Updated:
Asia Cup IND vs PAK: पाकिस्तान एकबार फिर भारत को मात देने में नाकाम रही. हार्दिक पंड्या ने पहली ही गेंद पर सईम अयूब को गोल्डन डक किया तो कुछ देर बाद बुमराह ने हारिस को आउट करते हुए डबल डेंट लगा दिया.
नई दिल्ली: टॉस छोड़कर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार रात सबकुछ जीत लिया. पहले गेंदबाजों ने कहर ढाया बाद में बल्लेबाज बवडंर लाए. एशिया कप में टीम इंडिया की एकतरफा जीत हुई है. वैसे तो इस जीत के कई शिल्पकार रहे, लेकिन पाकिस्तान की बर्बादी की असल कहानी लिखी गुजरात के दो लड़कों ने…
जी हां! गुजरात के दो लड़के. यहां बात हो रही है हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह की. वैसे तो गुजरात के एक और प्लेयर अक्षर पटेल ने भी कसी गेंदबाजी की. मगर यहां बात उन शुरुआती लम्हों की हो रही है, जब पाकिस्तान पर दबाव बना.