Last Updated:
Asia Cup India Pakistan Match: सौरभ भारद्वाज ने भाजपा सरकार की विदेश नीति को दोहरी और असफल बताया, भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर आलोचना की और बीसीसीआई की कमाई शहीदों को देने की मांग की.

उन्होंने दावा किया कि भारी विरोध के चलते टिकट बिकने के बावजूद कई भारतीय स्टेडियम में मैच देखने नहीं गए. यह कदम अपने आप में सरकार को कड़ा संदेश है कि जनता देश के स्वाभिमान से समझौता बर्दाश्त नहीं करेगी. आप नेता ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सूर्यकुमार यादव के पाकिस्तानी कप्तान से हाथ न मिलाने को बड़ी उपलब्धि बताकर ढोल पीट रही है. अगर हाथ न मिलाना ही देशभक्ति है तो सरकार को उन्हें भारत रत्न दे देना चाहिए.
उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब भारत विश्वगुरु होने का दावा करता है तो फिर एशिया कप से पाकिस्तान को बाहर क्यों नहीं करवाया गया? भारत के क्रिकेट से बाहर रहने पर एशिया कप और विश्वकप संभव ही नहीं होते, लेकिन सरकार में इतनी हिम्मत नहीं है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा की विदेश नीति पर दुनिया हंस रही है. एक तरफ सांसदों को पाकिस्तान को आतंकवादी देश साबित करने भेजा जाता है और दूसरी ओर उसके साथ क्रिकेट खेला जाता है. यह पूरा घटनाक्रम भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला है और आने वाले समय में इतिहास भाजपा को इसके लिए माफ नहीं करेगा.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें