दतिया में ऑनलाइन जुए का भंडाफोड़: दो भाइयों को पकड़ा, मोबाइल-लैपटॉप और बैंक डॉक्यूमेंट जब्त – datia News

दतिया में ऑनलाइन जुए का भंडाफोड़:  दो भाइयों को पकड़ा, मोबाइल-लैपटॉप और बैंक डॉक्यूमेंट जब्त – datia News



दतिया में कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार शाम ईदगाह मोहल्ला क्षेत्र में ऑनलाइन जुआ सट्टा खेलने वाले दो युवकों को पकड़ा है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई करते हुए मौके से मोबाइल, लैपटॉप और बैंक संबंधी दस्तावेज़ जब्त किए।

.

ऑनलाइन सट्टा पर लगा रहे थे दांव टीआई धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि, मुखबिर से सूचना मिली कि ,घनश्यामदास शुक्ला के बेटे दिवस शुक्ला (27) और दिव्यांशु शुक्ला (25), निवासी ईदगाह मोहल्ला, अपने घर पर मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन जुए का आईडी चलाकर सट्टा लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही टिम बना कर छापा मार कार्यवाही की गई।

कार्यवाही में दोनों आरोपी मोबाइल पर ऑनलाइन जुए में लिप्त पाए गए। पूछताछ में उन्होंने जुए से संबंधित कोई भी दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं किए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल और लैपटॉप जब्त किए।

यह सामान हुआ जब्त

सैमसंग एस-23 अल्ट्रा मोबाइल, सिम सहित, एचपी कंपनी के सिल्वर और ब्लू रंग का लैपटॉप, एसर कंपनी का काले रंग का लैपटॉप, विभिन्न बैंकों की चेकबुक व पासबुक भी मिले।

एएसपी सुनील कुमार शिवहरे ने बताया कि, ऑनलाइन जुए के बढ़ते प्रचलन पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। उन्होंने आम नागरिकों से भी ऐसी गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है ताकि अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई की जा सके।



Source link