पत्नी की हत्या करने वाला पुलिस को कर रहा गुमराह: आरोपी बोला-बॉयफ्रेंड दे रहा था नंदिनी की लोकेशन, एसपी ऑफिस का पुराना फोटो दिखाया – Gwalior News

पत्नी की हत्या करने वाला पुलिस को कर रहा गुमराह:  आरोपी बोला-बॉयफ्रेंड दे रहा था नंदिनी की लोकेशन, एसपी ऑफिस का पुराना फोटो दिखाया – Gwalior News


ग्वालियर में दो दिन पहले पति अरविंद परिहार ने कथित पत्नी नंदिनी केवट की गोली मारकर हत्या कर दी। मर्डर के बाद आरोपी ने दिलेरी दिखाते हुए तड़पती नंदिनी को देखकर फेसबुक पर लाइव किया। जिसके बाद पुलिस ने टियर फायर कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अरविंद अभी

.

उसने अफसरों को बताया कि नंदिनी की पूरी लोकेशन उसे बॉयफ्रेंड अंकुश पाठक दे रहा था। उसने अपने मोबाइल में एक फोटो भी दिखाया, जिसमें अंकुश एसपी ऑफिस में मृतका के साथ खड़ा है। लेकिन जब पुलिस ने फोटो की डिटेल निकाली तो वह घटना वाले दिन की नहीं निकली। इस तरह की कई बातों की पुष्टि अब तक नहीं हुई है।

नंदिनी को गोली मारने के बाद इस तरह बैठा रहा आरोपी, करता रहा फेसबुक लाइव

आरोपी बोला- नंदिनी के बॉयफ्रेंड से लिया कट्टा

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह नंदिनी के बॉयफ्रेंड को बचपन से जानता है। वह मूल रूप से उटीला का रहने वाला है और आरोपी भी उटीला के पास स्यावरी गांव का रहने वाला है। पिछोर के पुट्टी गांव में वह 15 साल से रह रहा है। हत्या जिस कट्टे से की गई है, वह उसे अंकुश ने ही दिलाया था और कारतूस भी उसी ने अरेंज किए थे। लेकिन जब पुलिस ने दोनों की बातचीत और मोबाइल रिकॉर्ड और लोकेशन खंगाली, तो किसी भी बात की पुष्टि नहीं हुई।

अरविंद परिहार ने पत्नी नंदिनी पर एक के बाद एक पांच फायर किए थे।

अरविंद परिहार ने पत्नी नंदिनी पर एक के बाद एक पांच फायर किए थे।

सोमवार को रिमांड हो रही है पूरी

हत्या का आरोपी अरविंद पुलिस को गुमराह कर रहा है, जबकि पुलिस बार-बार उसकी बताई बातों को गलत साबित कर रही है। आरोपी दो दिन से पुलिस रिमांड पर है। सोमवार को उसकी रिमांड पूरी हो रही है। पुलिस सोमवार शाम को आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी।

कट्टा दिखाकर ई-रिक्शा से उतारा, पेट-सीने और सिर में मारी गोलियां

शुक्रवार शाम को नंदिनी अपने कथित पति अरविंद के खिलाफ एसपी ऑफिस में शिकायत करने के बाद ई-रिक्शा से लौट रही थी। साथ में उसके दो दोस्त अंकुश पाठक और कल्लू पंचाल भी थे। तभी कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम के सामने अरविंद ने उसे रोका और गालियां देने लगा। कट्टा दिखाते हुए उसने नंदिनी को ई-रिक्शा से नीचे उतारा और गोली चला दी।

गोली लगते ही नंदिनी बीच सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़ी, लेकिन कथित पति अरविंद का दिल नहीं पसीजा। वह पहले से ही तय करके आया था कि नंदिनी को किसी भी कीमत पर जिंदा नहीं छोड़ना है। उसने नंदिनी के पेट, सीने और सिर में चार गोलियां मारीं। जब वह तड़प रही थी, तो अरविंद ने उसका वीडियो बनाकर फेसबुक पर लाइव चलाया और कहता रहा कि नंदिनी उसे परेशान कर रही थी।

इसके बाद भी वह बाज नहीं आया। आते-जाते लोगों पर कट्टा तानने लगा। किसी तरह पुलिस ने टियर फायर कर उस पर काबू पाया और गिरफ्तार कर लिया।

सीएसपी हिना खान ने बताया

QuoteImage

आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जो बातें वह बता रहा है। उसका तस्दीक की जा रही है।

QuoteImage



Source link