Last Updated:
टीम इंडिया की जीत से ज्यादा चर्चा पाकिस्तान के घटिया प्रदर्शन की हो रही है. अपनी टीम की दुर्दशा देखते हुए पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने न्यूज 18 हिंदी से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को सिर्फ मुंह से खेलना आता है फिर वो चाहे गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी और टीम में अगर ऐसे खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा है तो टीम का हराना मैदान पर तय ही समझिए क्योंकि मैच जीतने के लिए मुंह बंद करके खेलना पड़ेगा जो ना तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आता है और ना टीम चलाने और बनाने वाले लोगो को.
पाकिस्तान टीम की दुर्दशा देखते हुए पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने न्यूज 18 हिंदी से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को सिर्फ मुंह से खेलना आता है फिर वो चाहे गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी और टीम में अगर ऐसे खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा है तो टीम का हराना मैदान पर तय ही समझिए क्योंकि मैच जीतने के लिए मुंह बंद करके खेलना पड़ेगा जो ना तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आता है और ना टीम चलाने और बनाने वाले लोगो को.
पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान टीम के गिरते ग्राफ की बड़ी वजह उनकी बल्लेबाजी रही है पर वो इसको मानने को तैयार नहीं . पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने न्यूज 18 हिंदी से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि पाकिस्तानी बल्लेबाज ना तो हवा में गेंद की स्पिन को पकड़ पाते है और ना ही पिच से होने वाले टर्न को तो ऐसे में अपने बारें में ये कहना कि वो स्पिन अच्छा खेलते है अजीब सा लगता है. दानिश ने आगे कहा कि मुंह से रन बनाने में पाकिस्तान का कोई जोड़ नहीं और मुंह खोलते ही वो मैच जीत लेते है पर हकीकत में ऐसा नहीं होता. गेंद को सहीं जगह डालने, और बल्लेबाजी करते वक्त सहीं गेंद को चुनने की कला ही आपको बेस्ट बनाती है जो पाकिस्तान के पास नहीं है.
पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने न्यूज 18 हिंदी से एक्सक्लूसिव बातचीत में आगे कहा कि भारतीय खिलाड़ी चुपचाप अपना काम कर रहे है. दानिश ने कहा कि उन्होंने आज तक नहीं सुना कि किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने कोई दावा किया हो पर ये काम पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और टीम में मौजूद लोग अक्सर करते दिख जाते है . मुंह से मैच जीतने और मैदान पर जीतने में बड़ा फर्क होता है जिसको पाकिस्तान के खिलाड़ी कभी समझना नहीं चाहते. और यहीं बड़ा फर्क है कि हिंदुस्तान मैच जीत रहा है और पाकिस्तान के हारने का सिलसिला जारी है.