Last Updated:
Asia Cup IND vs PAK: पाकिस्तान ने एशिया कप मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों का उनके खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार करने को लेकर एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) में विरोध दर्ज कराया है.

दरअसल, भारतीय टीम ने टॉस के दौरान और फिर मैच जीतने के बाद भी पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया था. यही बात सलमान अली आगा को चुभ गई. भारतीय टीम ने पहलगाम हमले के विरोध में ये फैसला लिया था.
टीम मैनेजर नवीद चीमा ने भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने के व्यवहार पर कड़ा विरोध दर्ज कराया. इसे खेल भावना के प्रति अनुचित और खेल के खिलाफ माना गया. इसके विरोध में हमने अपने कप्तान को मैच के बाद के पुरस्कार वितरण समारोह में नहीं भेजा.
मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने तब जख्म पर नमक छिड़कने का काम किया जब उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में शहीदों को याद करते हुए ये कह दिया कि कह दिया कि जीत भारतीय सशस्त्र सेनाओं को समर्पित है.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें