पाकिस्तान ने मुझे पोपटवाड़ी टीम की याद दिला दी…गावस्कर ने उड़ाई खिल्ली

पाकिस्तान ने मुझे पोपटवाड़ी टीम की याद दिला दी…गावस्कर ने उड़ाई खिल्ली


Last Updated:

सुनील गावस्कर ने पाकिस्तानी टीम का मजाक उड़ाया है. गाव्स्कर ने कहा कि भारत के खिलाफ उन्हें लगा ही नहीं कि पाकिस्तान की टीम खेल रही है. लिटिल मास्टर ने पाकिस्तानी टीम को पोपटवाड़ी टीम करार दिया. भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप में 16वें ओवर में ही सात विकेट से हरा दिया.

सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का मजाक उड़ाया है.
नई दिल्ली. लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने पाकिस्तानी टीम की खिल्ली उड़ाई है. गावस्कर का कहना है कि भारत के खिलाफ एशिया कप मुकाबले में उन्हें लगा ही नहीं कि ये पाकिस्तान की टीम है. भारत के पूर्व कप्तान ने कहा कि पाकिस्तानी टीम ने उन्हें कोई पोपटवाड़ी टीम की याद दिला दी. पहले भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को सस्ते में ढेर कर दिया. उसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तान की ओर से रखे गए 128 रन के लक्ष्य को 25 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. भारतीय टीम की एशिया कप में यह लगातार दूसरी जीत है.भारतीय टीम सुपर फोर में अपनी जगह लगभग सुनिश्चित कर चुकी है.

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) कमेंट पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से दुबई में पहले बल्लेबाजी करते हुए 127/9 का मामूली स्कोर बनाने के बाद आई है. इसके जवाब में कप्तान सूर्यकुमार यादव के नाबाद 47 रनों और अभिषेक शर्मा (31) और तिलक वर्मा (31) के योगदान की बदौलत भारतीय टीम ने 16वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. गावस्कर ने कहा है कि एशिया कप में भारत का श्रीलंका और अफगानिस्तान से टक्कर मिल सकती है.उन्होंने श्रीलंका की बॉलिंग और बैटिंग की जमकर तारीफ की.

पाकिस्तान को धूल चटाकर किंग कोहली से आगे निकले सूर्यकुमार यादव…धोनी और रोहित के क्लब में मारी एंट्री

पोपटवाड़ी टीम कमजोर टीम के लिए कहा जाने वाला मुहावरा है
सुनील गावस्कर ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर कहा,’ मुझे नहीं लगा कि यह पाकिस्तान की टीम है. मुझे तो ये टीम पाकिस्तान के मुकाबले पोपटवाड़ी टीम ज्यादा लगी. मुंबई क्रिकेट की बोलचाल की भाषा में पोपटवाड़ी टीम एक कमजोर टीम के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला मुहावरा है. मुंबई क्रिकेट में पोपटवाड़ी टीम मुहावरा दिलीप सरदेसाई जैसे कई पुराने दिग्गजों द्वारा प्रचलित किया गया था. जिनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने कई कमजोर गेंदबाज़ी आक्रमणों को ‘पोपटवाड़ी’ अटैक कहा था.

‘मुझे नहीं लगता पाकिस्तान ज्यादा चुनौती दे पाएगा’
गावस्कर ने आगे कहा, ‘मैं दशकों से पाकिस्तान क्रिकेट टीम को देखता आ रहा हूं. मेरी सबसे पुरानी क्रिकेट यादों में से एक है, महान खिलाड़ी हनीफ मोहम्मद का खेल देखने के लिए चर्चगेट स्टेशन से वानखेड़े स्टेडियम तक दौड़ना. यह वही टीम नहीं है. मुझे नहीं लगता कि वे दूसरी टीमों को ज्यादा चुनौती दे पाएंगे.’भारत अपने एशिया कप के आखिरी लीग मैच में ओमान से भिड़ेगा वहीं पाकिस्तान की टीम यूएई से टकराएगी.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

पाकिस्तान ने मुझे पोपटवाड़ी टीम की याद दिला दी…गावस्कर ने उड़ाई खिल्ली



Source link