प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर को जन्मदिन से शुरू होकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक चलने वाले ‘सेवा पखवाड़ा’ का शुभारंभ जबलपुर में एक नेक पहल के साथ हो रहा है। इस दौरान, जिले के 13 अलग-अलग स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोज
.
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने सामाजिक और स्वैच्छिक संगठनों के सहयोग से आयोजित हो रहे इन शिविरों में शहर के लोगों, विशेषकर युवाओं से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने कहा, यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सेवा और समर्पण का पर्व है। रक्तदान कर हम किसी की जिंदगी बचा सकते हैं, और ‘सेवा पखवाड़ा’ की शुरुआत के लिए यह सबसे बेहतरीन तरीका है।
शिविर शहर के प्रमुख कॉलेजों और अस्पतालों में लगाए जाएंगे। इनमें सेंट अलायसियस कॉलेज, महाकौशल कॉलेज, श्री राम इंजीनियरिंग कॉलेज, ज्ञान गंगा इंजीनियरिंग कॉलेज और गुजराती मंडल (सिविक सेंटर) शामिल हैं। इसके अलावा, जिला चिकित्सालय (विक्टोरिया अस्पताल), सिविल अस्पताल पाटन, सिहोरा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनागर, शहपुरा, बरगी, कुंडम और मझौली में भी रक्तदान की सुविधा उपलब्ध होगी।
कलेक्टर ने बताया कि इच्छुक दानदाताओं की सुविधा के लिए एक गूगल फॉर्म का लिंक सोशल मीडिया पर साझा किया गया है। लोग इस पर अपनी पसंद का स्थान चुनकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं, ताकि शिविरों में बेहतर व्यवस्था बनाई जा सके।
कलेक्टर ने ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत 21 सितंबर को 6 किलोमीटर की ‘नमो मैराथन रेस’ के आयोजन की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह मैराथन फिट इंडिया अभियान को मजबूत करेगी और इसमें भी सभी नागरिकों को आमंत्रित किया जाता है। ‘सेवा पखवाड़ा’ के दौरान रक्तदान शिविर और मैराथन जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जो समाज के प्रति जिम्मेदारी और समर्पण की भावना को बढ़ाएंगे।