फसल बीमा राशि का तुरंत भुगतान किया जाए: सोयाबीन की फसलों का सर्व हो, आगर में महिला किसानों ने किया प्रदर्शन – Agar Malwa News

फसल बीमा राशि का तुरंत भुगतान किया जाए:  सोयाबीन की फसलों का सर्व हो, आगर में महिला किसानों ने किया प्रदर्शन – Agar Malwa News


आगर-मालवा में भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में सोमवार को किसानों ने रैली निकाली। रैली में बड़ी संख्या में महिला किसान शामिल हुईं। किसान पहले मंडी में एकत्रित हुए। रैली नवीन कृषि उपज मंडी प्रांगण से शुरू होकर छावनी चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। एड

.

किसानों ने सोयाबीन की फसलों में पीला मोजेक वायरस से हुए नुकसान का सर्वे कर 75 प्रतिशत अनुदान पर बीज वितरण की मांग की। बंधक भूमि के नामांतरण और न्यायालयीन केसों को जल्द निपटाने की मांग भी रखी। फसल बीमा राशि का तुरंत भुगतान और मृत किसान परिवारों को अनुग्रह सहायता राशि देने की मांग की गई।

खराब ट्रांसफार्मरों को बदलने की मांग की

बिजली कंपनी से जुड़ी समस्याओं में पुराने मीटर की जगह लगाए गए स्मार्ट मीटर से हो रही परेशानी का जिक्र किया गया। रबी सीजन में सिंचाई के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति और खराब ट्रांसफार्मरों को समय सीमा में बदलने की मांग की गई।

समाधान नहीं होने पर आंदोलन करेंगे किसान

किसानों ने समर्थन मूल्य पर उपज की खरीदी, ड्रोन से दवाई छिड़काव की सुविधा और खाद-बीज की समय पर पर्याप्त आपूर्ति की मांग भी रखी।

प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री के नाम अलग-अलग ज्ञापन दिए गए। किसान संघ ने चेतावनी दी कि समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन तेज किया जाएगा।



Source link