Last Updated:
Panna Tiger Reserve: पन्ना से अनोखा मामला सामने आ रहा है. यहां एक युवक बाघ का शिकार होने से बच गया. लेकिन, उसने पेड़ पर चढ़कर बाघ का वीडियो बना लिया, जो गजब का है. देखें…
Panna News: पन्ना जिले के उत्तर वन मंडल के ग्राम पनारी के जंगल में एक युवक की जान पर बनी रही. लकड़ी इकट्ठा कर रहे रावेंद्र सिंह पर अचानक एक बाघ ने हमला बोल दिया. डर के मारे युवक ने तुरंत पास के पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई. ग्रामीणों की तत्परता से वह बाल-बाल बच गया. हालांकि, युवक ने पेड़ पर चढ़कर बाघ का वीडियो भी बना लिया जो अब खूब वायरल हो रहा है.
घटना दोपहर करीब 2 बजे की बताई जा रही है. रावेंद्र सिंह (28 वर्षीय) पनारी गांव के निवासी हैं, जो रोजी-रोटी के लिए जंगल से लकड़ी लाते हैं. वह अकेले जंगल में थे, जब झाड़ियों से एक विशाल बाघ प्रकट हो गया. रावेंद्र ने बताया, “मैंने कभी इतना भयानक दृश्य नहीं देखा. बाघ ने गुर्राते हुए मेरी ओर छलांग लगाई, लेकिन मैं पेड़ पर चढ़ गया. मोबाइल से बाघ का वीडियो भी रिकॉर्ड किया. फिर घर पर फोन किया.
रावेंद्र पेड़ पर करीब 45 मिनट तक फंसे रहे. डर के मारे नीचे उतरने की हिम्मत न पड़ी. आखिरकार, उन्होंने मोबाइल से परिजनों को फोन किया. सूचना मिलते ही रावेंद्र के भाई राजेंद्र सिंह और 10-12 ग्रामीण दौड़े चले आए. ग्रामीणों ने शोर मचाकर बाघ को भगाया और रावेंद्र को सुरक्षित नीचे उतारा. राजेंद्र ने बताया, “हमने डंडे और पटाखे फोड़े, तब बाघ भागा. थोड़ी देर और होती तो हालात खराब हो जाती.”
दौड़े-दौड़े गए ग्रामीण
रावेंद्र ने खुलासा किया कि यह पहली घटना नहीं है. “पिछले हफ्ते बाघ ने मेरे दो बकरियों का शिकार किया था. जंगल में अब बाघों की संख्या बढ़ रही है, ग्रामीणों को सावधान रहना चाहिए.” वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाघ ने युवक पर दो बार हमला करने की कोशिश की, लेकिन पेड़ की ऊंचाई ने जान बचाई. इस घटना के बाद पनारी और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है.
बाघ पकड़ने को टीम बुलाई गई
वहीं, पन्ना वन मंडल के डिप्टी रेंजर अजय कुमार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची. जांच में पता चला कि यह उसी बाघ का कारनामा है, जो पिछले महीने दो गायों को मार चुका है. उन्होंने बताया, “हमने ट्रैकिंग शुरू कर दी है. कैमरे लगाए जा रहे हैं और ग्रामीणों को जंगल में अकेले न जाने की सलाह दी गई है. बाघ को पकड़ने के लिए विशेष टीम बुलाई जा रही है.”
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें