बैतूल में हत्या के प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तार: साहिल और प्रतीक ने साथियों के साथ युवक पर किया था चाकू से हमला – Betul News

बैतूल में हत्या के प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तार:  साहिल और प्रतीक ने साथियों के साथ युवक पर किया था चाकू से हमला – Betul News



बैतूल में पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी वीरेंद्र जैन के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में थाना गंज पुलिस ने साहिल कलोसिया और प्रतीक उर्फ दद्दू वाडबुडे को पकड़ा है।

.

घटना 27 जून 2025 की रात को शुरू हुई। दुर्गावार्ड गंज निवासी धनंजय यादव के घर पर दीपक, रितिक और समीर ने पत्थरबाजी की और गाली-गलौज की। अगली सुबह करीब 9:30 बजे हनुमान मंदिर के पास रितिक ने धनंजय पर चाकू से हमला किया। उसने सिर, पीठ, कमर और जांघ पर वार किए। इस दौरान साहिल ने मुक्कों से हमला किया। समीर और दद्दु ने धनंजय को पकड़ कर रखा।

पुलिस ने इस मामले में पहले ही दीपक धुर्वे, रितिक बाडबुडे और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया था। अब मुखबिर की सूचना पर बाकी दो आरोपियों को भी पकड़ लिया गया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। थाना प्रभारी नीरज पाल के नेतृत्व में आरक्षक नवीन रघुवंशी और नरेन्द्र धुर्वे की टीम ने यह कार्रवाई की।



Source link