मंदसौर में यातायात नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई: 250 गाड़ियों के चालान कटे; तीन शिफ्ट में चल रही चेकिंग – Mandsaur News

मंदसौर में यातायात नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई:  250 गाड़ियों के चालान कटे; तीन शिफ्ट में चल रही चेकिंग – Mandsaur News



पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर ये अभियान 8 से 22 सितंबर तक चलेगा।

मंदसौर में यातायात नियमों के पालन को लेकर थाना कोतवाली, वायडी नगर, नई आबादी और यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर ये अभियान 8 से 22 सितंबर तक चलेगा।

.

एसपी विनोद मीणा के निर्देश और एडिशनल एसपी टी.एस. बघेल के मार्गदर्शन में कोतवाली, वायडी नगर, नई आबादी और यातायात पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई जारी है। जिले में तीन शिफ्ट में वाहन चेकिंग की जा रही है। पहली शिफ्ट सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक, दूसरी शाम 4 से 6 बजे तक और तीसरी रात 8 से 10 बजे तक चल रही है।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर हो रही कार्रवाई पुलिस टीम शहर के व्यस्त चौराहों और संवेदनशील स्थानों के साथ बाहरी मार्गों पर भी चेकिंग कर रही है। अब तक करीब 250 गाड़ी चालकों का चालान काटा गया है। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस यातायात नियमों का पालन करने वाले चालकों को प्रोत्साहित भी कर रही है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।



Source link