शहर में मोबाइल झपटमारी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मदन महल थाना पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 11 मोबाइल फोन और एक चोरी की स्कूटी बरामद हुई है। जब्त किए गए साम
.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह ने बताया कि 13 सितंबर, 2025 को बरेला निवासी प्रदीप कुमार ठाकुर ने मदन महल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि लिंक रोड पर स्कूटी सवार तीन युवकों ने उनका मोबाइल छीन लिया। इसी दौरान, पुलिस को नव निवेश कॉलोनी के संतोष कुमार सिंगरौर के साथ भी ऐसी ही घटना की जानकारी मिली। दोनों मामलों की गंभीरता को देखते हुए, मदन महल थाना प्रभारी संगीता सिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर इलाके में घेराबंदी शुरू की।
घेराबंदी के दौरान, पुलिस ने तीन लड़कों को एक एक्सिस स्कूटी पर तेज रफ्तार से आते देखा। पुलिस को देखते ही वे घबराकर भागने लगे और स्टेशन की ओर मुड़ गए। हड़बड़ी में उनकी स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई और वे तीनों गिर पड़े। पुलिस ने तुरंत उन्हें घेरकर पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान शानू उर्फ इमरान अंसारी, मोहम्मद माजिद और सरफराज कुरैशी के रूप में बताई। तीनों हनुमान ताल के रहने वाले हैं। पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने केंट क्षेत्र से स्कूटी चोरी की थी और इसी स्कूटी का इस्तेमाल कर वे शहर में मोबाइल झपटमारी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
आरोपियों ने मदन महल क्षेत्र में दो मोबाइल छीनने के साथ-साथ अन्य थाना क्षेत्रों में भी कई मोबाइल झपटमारी की वारदातें कबूल कीं। पुलिस ने आरोपियों की छीने गए 11 मोबाइल और चोरी की स्कूटी जब्त कर ली है। आरोपियों के खिलाफ मदन महल और कैंट थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।