युवक की सतर्कता से नाकाम हुई बाइक चोरी: विदिशा में दो बाइक चुराते पकड़े गए चोर, वाहन छोड़कर फरार – Vidisha News

युवक की सतर्कता से नाकाम हुई बाइक चोरी:  विदिशा में दो बाइक चुराते पकड़े गए चोर, वाहन छोड़कर फरार – Vidisha News


विदिशा में बाइक चोर गिरोह की करतूत सामने आई है। गल्ला मंडी रोड पर स्थित डॉक्टर आशीष जैन के घर के पास से चोर दो बाइक चुराने की कोशिश में थे। रात करीब ढाई बजे अर्चित जैन को बाहर से आवाज सुनाई दी। जब उसने बाहर जाकर देखा तो उसकी बाइक गायब थी।

.

अर्चित ने पीछा किया, चोर बाइक छोड़कर भागे अर्चित तुरंत गली में पहुंचा। वहां उसने देखा कि दो युवक उसकी बाइक के साथ एक और बाइक लेकर जा रहे हैं। अर्चित ने हिम्मत दिखाते हुए चोरों का पीछा किया। चोर घबराकर दोनों बाइकें छोड़कर भाग निकले। अर्चित की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग भी जाग गए। देर रात तक चोरों की तलाश की गई, लेकिन वे नहीं मिले।

पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की चोर एक हीरो होंडा स्प्लेंडर और एक सुजुकी बाइक चुराने की कोशिश कर रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार इस क्षेत्र में पहले भी दो बार चोरी की कोशिश हो चुकी है। मोहल्लेवासियों ने पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है। लोगों ने अब रात्रि चौकसी की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

अर्चित को देखकर चोर बाइक को छोड़कर भाग गए।



Source link