अरेरा कॉलोनी
बता दें, अरेरा कॉलोनी भोपाल की एक प्रमुख आवासीय कॉलोनी है, जो कि अपनी गेटेड सोसाइटीज और मजबूत सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए जानी जाती है. यहां की सोसाइटीज में 24×7 सीसीटीवी निगरानी, प्रशिक्षित सुरक्षा गार्ड, बायोमेट्रिक एंट्री सिस्टम और नियमित गश्त जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. शहर की इस कॉलोनी में सबसे जाने-माने और अमीर लोग रहते हैं. यह क्षेत्र 8 अलग-अलग जोन में बंटा हुआ है. अरेरा कॉलोनी में ई-1 से लेकर ई-8 तक शामिल हैं, जिसमें आवासीय संपत्ति की कीमत करोड़ों तक पहुंच जाती है.
मिनाल रेसीडेंसी
मिनाल रेसीडेंसी बीते कई सालों से बड़े-बड़े अधिकारियों से लेकर राजनेताओं की पहली पसंद रहा है. यहां पिछले कुछ सालों के दौरान ही तेजी में दुगनी रफ़्तार से विकास देखने को मिला है. अब यहां मिनाल रेजिडेंसी कॉलोनी के भीतर ही मीनार शॉपिंग मॉल, परिसर में खाने पीने से लेकर सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं मिल जाती है. साथ ही यहां 24 घंटे सुरक्षा गार्ड का पहरा रहता है.
बावड़िया कलां क्षेत्र में एक समय सिर्फ खेत ही देखने को मिलते थे. मगर अब यहां जमीनों के दाम कई गुना तक बढ़ने के साथ ही ऊंची-ऊंची इमारतें भी तन गई है. बीडीए के यहां आने के बाद जमीन के दाम में करीब 500 से 700 गुना इजाफा हुआ है. सुरेश बताते हैं कि साल 2007-08 में जो जमीन दो से ढाई लाख रुपए एकड़ थी. उसकी कीमत वर्तमान समय में 5 से 10 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है.
भोपाल की सबसे पुराने इलाकों में से एक कोह-ए-फिज़ा और इदगाह हिल्स में आज भी बड़े-बड़े बंगले और कोठी मौजूद है, जहां शहर के पुराने बिजनेसमैन रहते हैं. साथ ही यहां नूर-उस-सबाह और जहान नुमा जैसे लग्जरी होटल भी मौजूद है, जहां से बड़ा तालाब से लेकर भोपाल का शानदार व्यू देखने को मिलता है.