Last Updated:
South Zone vs Central Zone: सारांश जैन ने दिलीप ट्रॉफी 2025 फाइनल में सेंट्रल जोन के लिए 8 विकेट और 73 रन बनाए. वीवीएस लक्ष्मण ने उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज दिया. ऑफ स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर लगातार बल्ले और गेंद से प्रदर्शन कर वो टीम इंडिया में अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं.

सारांश इस शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में दावेदारी पेश कर रहे हैं. सिलेक्टर्स की नजरें भी अब उनपर आ गई हैं. 32 वर्षीय सारांश न सिर्फ साउथ जोन के खिलाफ दिलीप ट्रॉफी फाइनल में चमके, बल्कि पूरे दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में दो अर्धशतक लगाकर बल्ले से भी अपनी प्रतिभा साबित की. यही वजह रही कि सेंट्रल जोन ने 11 साल बाद खिताब पर कब्जा किया.
यह पहली बार नहीं है जब सारांश ने दिग्गजों को मुश्किल में डाला हो. पिछले साल ईरानी ट्रॉफी में उन्होंने मुंबई के खिलाफ 6 विकेट लिए थे, जिसमें पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर और सरफराज खान जैसे बल्लेबाज शामिल थे. इस बार दिलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में उन्होंने रुतुराज गायकवाड़ को 184 पर शानदार फ्लाइट से छकाया और स्टंप करवा दिया.
आंकड़े बयां कर रहे कहानी
पिछले 12 महीनों में सारांश जैन ने भारत में किसी भी ऑफस्पिनर से ज्यादा विकेट लिए हैं. उनके नाम 44 विकेट रहे. साथ ही बल्ले से 311 रन भी जोड़े. वह उन चार खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने एक साल में 300+ रन और 40+ विकेट का डबल पूरा किया. भारत जैसे देश में जहां लेफ्ट-आर्म स्पिनरों की भरमार है जैन का ऑफ स्पिनर ऑलराउंडर होना उन्हें और खास बनाता है.
सिलेक्टरों की निगाह में
सारांश का कहना है कि लगातार अच्छे प्रदर्शन से ही चयनकर्ताओं की नजर आप पर जाती है. उनका लक्ष्य साफ है, “भारत की जर्सी पर लोगो देखना.” उन्हें 2022-23 रणजी सीजन में लाला अमरनाथ बेस्ट ऑलराउंडर अवॉर्ड भी मिल चुका है. बल्लेबाजी में भी वह अपनी काबिलियत दिखा चुके हैं. रणजी सेमीफाइनल में ओपनिंग से रन बनाए हों या दिलीप ट्रॉफी में बैक-टू-बैक फिफ्टी.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें