Last Updated:
Naveen Ul Haq injury: एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान को नवीन-उल-हक की चोट से बड़ा झटका, उनकी जगह अब्दुल्ला अहमदजई टीम में शामिल हुए. अब्दुल्ला पर गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी. नवीन आईपीएल में विराट से पंगे के बाद चर्चा में आ गए थे.

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने बयान जारी कर बताया कि नवीन अभी तक अपने कंधे की चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं. हालांकि उन्हें शुरुआती स्क्वॉड में रखा गया था, लेकिन फिटनेस टेस्ट में पास न होने के चलते टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला लिया. एसीबी ने कहा कि नवीन घर लौटकर रिहैब और ट्रीटमेंट जारी रखेंगे. बोर्ड ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है और अब्दुल्ला को आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
नवीन-उल-हक का नाम सिर्फ उनकी गेंदबाजी से ही नहीं बल्कि आईपीएल 2023 में हुए विवाद की वजह से भी चर्चा में आया था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में उनका सामना विराट कोहली से हो गया था. मैदान पर दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई थी कि मैच के बाद भी तनातनी जारी रही. सोशल मीडिया पर नवीन ने इशारों-इशारों में कोहली पर तंज कसते हुए कई पोस्ट किए थे. उस समय यह विवाद क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी सुर्खियों में रहा और नवीन रातोंरात सुर्खियों में छा गए थे.
अफगानिस्तान को बड़ा झटका
एशिया कप जैसी अहम प्रतियोगिता में नवीन का बाहर होना अफगानिस्तान के लिए बड़ा नुकसान है. डेथ ओवर्स में उनकी गेंदबाजी टीम की ताकत मानी जाती है. अब्दुल्ला अहमदजई पर यह जिम्मेदारी होगी कि वह इस कमी को पूरा करें. हालांकि उनके पास अनुभव कम है, लेकिन युवा जोश और हालिया प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं का भरोसा जीता है. अब देखना होगा कि बिना नवीन के अफगानिस्तान का गेंदबाज़ी अटैक कितना असरदार साबित होता है और क्या टीम सुपर-4 में अपनी दावेदारी को मजबूत रख पाती है.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें