शर्मनाक हार के बाद अपनी ही टीम के खिलाड़ियों पर फूटा पाकिस्तानी का गुस्सा

शर्मनाक हार के बाद अपनी ही टीम के खिलाड़ियों पर फूटा पाकिस्तानी का गुस्सा


Last Updated:

एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, सूर्यकुमार यादव नाबाद 47 रन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या ने घातक गेंदबाजी से पाक बैटर को किया पस्त

शर्मनाक हार के बाद अपनी ही टीम के खिलाड़ियों पर फूटा पाकिस्तानी का गुस्साभारत से शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर भड़का फैन
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को एशिया कप में इतनी बुरी तरह से हराया कि हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है. सूर्यकुमार यादव की टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में पाकिस्तान को तबीयत से धोया. टॉस जीतकर सलमान आगा ने पहले बैटिंग करने का फैसला लिया जिसे भारतीय गेंदबाजों ने पूरी तरह से गलत साबित कर दिया. कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या की घातक गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान 9 विकेट पर 127 रन ही बना पाया. सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन की पारी खेल भारत को 155.5 ओवर में ही 7 विकेट से जीत दिला दी. मैच के बाद पाकिस्तानी फैन निराश नजर आए और पूछा क्या वो बार बार जलील होने आते हैं.

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले भारत के मैच का हर किसी को इंतजार था. टीम इंडिया ने अपने नाम के मुताबिक ही दमदार खेल दिखाया. मैच में किसी भी पल पाकिस्तान की टीम लड़ती नजर नहीं आई. शर्मनाक हार के बाद एक पाकिस्तानी फैन ने अपनी ही टीम को जमकर लताड़ा. उन्होंने कहा, “जब भी दुबई में पाकिस्तान का मैच होता है, एक भी मिस नहीं करता. हम क्या हर बार जलील होने के लिए यहां आते हैं. सिर्फ पाकिस्तान के झंडे का सम्मान है इस वजह से मैच देखने आए थे.”

भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप मैच में हराया

टीम के कोच माइक हसन पर हमला करते हुए बोला, “क्या कर रहे हैं पाकिस्तान टीम के कोच माइक हसन. उन्होंने गेंदबाज को बल्लेबाज बना दिया और गेंदबाज को बल्लेबाज बना रखा है. शाहीन अफरीदी आकर बैटिंग कर रहा है, उससे बॉलिंग हो नहीं रही है. जितने रन बनाए उतने खर्च भी कर दिए. सैम अयूब को बैटिंग करनी चाहिए उससे बॉलिंग करवा रहे हैं. वो विकटें ले रहा है और सब खुश हो रहे हैं. भाई तेरा जो काम है वो कर, हमें तेरी बॉलिंग नहीं चाहिए. क्या करते हो तुम लोग, हमें जलील करवाते हो. तुम लोगों ने ये टीम क्या हमें जलील कराने के लिए बनाई है.”

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

शर्मनाक हार के बाद अपनी ही टीम के खिलाड़ियों पर फूटा पाकिस्तानी का गुस्सा



Source link