श्योपुर में त्योहारी सीजन में मिलावट की जांच: पाली रोड की डेरी से दूध-पनीर के सैंपल लिए, 20 दिन में आएगी रिपोर्ट – Sheopur News

श्योपुर में त्योहारी सीजन में मिलावट की जांच:  पाली रोड की डेरी से दूध-पनीर के सैंपल लिए, 20 दिन में आएगी रिपोर्ट – Sheopur News


त्योहारी सीजन में खाद्य विभाग ने मिलावट रोकने के लिए कार्रवाई की है। सोमवार शाम 7:30 बजे एसडीएम गगन मीणा और तहसीलदार मनीषा मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने पाली रोड स्थित मनीष दूध डेरी का निरीक्षण किया। टीम ने दूध और पनीर के नमूने लेकर सील कर दिए।

.

खाद्य निरीक्षक धर्मेंद्र जैन ने बताया कि त्योहारों में दूध उत्पादों की मांग बढ़ जाती है। इस दौरान मिलावट की आशंका भी रहती है। इसलिए पूरे जिले में जांच अभियान चल रहा है। सैंपल भोपाल स्थित राज्य स्तरीय प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट 20 दिन में आएगी।

विभाग को शिकायतें मिली थीं कि कुछ डेयरियां मिलावटी उत्पाद बेच रही हैं। जांच में गड़बड़ी मिलने पर डेरी संचालक पर जुर्माना लगेगा। लाइसेंस निलंबन और अन्य दंडात्मक कार्रवाई भी हो सकती है।

स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का समर्थन किया है। उनका कहना है कि मिलावटी दूध उत्पाद सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं। त्योहारी सीजन में इन उत्पादों का उपयोग बढ़ जाता है। अब सभी की नजरें भोपाल से आने वाली रिपोर्ट पर हैं।



Source link