दोस्तों के साथ दुकान पर चाट खाते हुए मंत्री राजपूत।
कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत रविवार शाम सागर के बड़े बाजार पहुंचे। यहां उन्होंने छात्र जीवन के दोस्तों के साथ समय बिताया और चाट का लुत्फ उठाया।
.
मंत्री राजपूत ने दोस्तों से चर्चा करते हुए कॉलेज के दिनों और छात्र राजनीति के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि बड़े बाजार की गलियों से ही उनके राजनीतिक जीवन की शुरुआत हुई थी।
शेर सिंह की दुकान पर पहुंचे राजपूत ने बताया कि कॉलेज के दौरान वे अक्सर अपने दोस्तों के साथ बड़े बाजार की प्रसिद्ध शेर सिंह की दुकान पर चाट खाने आया करते थे। करीब 30 साल बाद जब वे दोबारा यहां पहुंचे तो छात्र जीवन की यादें ताजा हो गईं।
गलियों से होते हुए चकरा घाट तक पैदल यात्रा चाट खाने के बाद मंत्री राजपूत दोस्तों के साथ बड़े बाजार की गलियों से सांवरिया ज्वेलर्स तक गए और वहां से पैदल चकरा घाट पहुंचे। देर शाम तक उनका यह मित्र-मिलन हंसी-ठहाकों और पुरानी यादों से भरा रहा।
दोस्तों के साथ बड़े बाजार की गलियों में घूमे मंत्री राजपूत।
भावुक हुए मंत्री राजपूत उन्होंने कहा कि बरसों बाद दोस्तों से मिलकर ऐसा लगा जैसे हम वापस कॉलेज के दिनों में लौट आए हों। अपनत्व की भावना ऐसी है कि सालों बाद भी वही स्नेह और प्रेम बना रहता है। व्यस्त जीवन में पुराने दोस्तों संग समय बिताना नई ऊर्जा देता है। दोस्तों के साथ छात्र राजनीति का अहसास और संघर्ष की यादें ताजा हो गई।
शामिल हुए पुराने साथी
इस मौके पर संतोष शर्मा, गोविंद जड़िया, रामेश्वर नामदेव, गोविंद चाजोदिया, दिनेश सिंघाई, दुर्गा बाजपेई, नरेंद्र सोनी, नितीन सोनी, विक्रम सोनी, प्रदीप पाठक, वीरेंद्र पाठक, शिशु भट्ट, योगेश सराफ और ज्वाला खटीक सहित कई पुराने साथी मौजूद रहे।