Last Updated:
Hair Care Tips: प्याज का तेल सल्फर और एंटीबैक्टीरियल गुणों से बालों का झड़ना रोकता है, हेयर टेक्सचर सुधारता है और डैमेज्ड बालों को पोषण देता है. जानें कैसे बनेगा ये तेल…
तेल ऐसे बनाएं
प्याज का तेल बनाने के लिए छोटे टुकड़ों में कटा हुआ प्याज लें. इसके बाद किसी कढ़ाई में नारियल का तेल डाल लें. अगर आप 100 ग्राम प्याज ले रहे हैं तो तकरीबन 800 ग्राम तेल लें. नारियल के तेल के अलावा तिल के तेल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. इस तेल में प्याज को डालकर पकाएं. जब प्याज अच्छी तरह से पककर काला हो जाए तो आंच बंद कर दें. बस, तैयार है प्याज का तेल. इस तेल को बालों पर हफ्ते में 2 से 3 बार लगाया जा सकता है.
मुख्य तेल ऐसे बनाया जाता है
प्याज के ज्यादा फायदे पाने के लिए प्याज के तेल को कुछ अलग तरह से तैयार किया जाता है. औषधीय गुणों से भरपूर तेल बनाने के लिए 500 ग्राम नारियल का तेल, 2 प्याज, 10 से 15 मेथी के दाने, कलौजी और 15 से 20 करी पत्ते ले लें. इन सभी चीजों को तेल में डालकर पका लें. अच्छी तरह तेल उबल जाए तो एक या दो दिन के लिए तेल को ऐसे ही ढककर रख दें फिर इसे छानकर अलग कांच की शीशी में निकाल लें और दो से तीन महीने आराम से अपने बालों में लगा सकती हैं. ध्यान रहे कि इस तेल को बनाने के लिए लोहे के बर्तन का इस्तेमाल करना ज्यादा अच्छा रहता है.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.