Last Updated:
Jabalpur Weather Update Today: जबलपुर में लौटता दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय हो गया है. अब तक 44.5 इंच बारिश हो चुकी है, ऐसे ही बारिश होती रही तो 52 इंच का आंकड़ा पूरा हो जाएगा. जानें अलर्ट
दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी हो चुकी है या फिर यूं कहा जाए लौटता मानसून आ गया है. एक बार फिर बारिश करने वाली गतिविधियां शुरू हो गई हैं. लिहाजा, आज फिर जबलपुर शहर भीगेगा. कुछ इलाकों में मध्यम तो कुछ इलाकों में रिमझिम बारिश देखने को मिलेगी.

ऐसा ही कुछ नजारा रविवार के दिन दिखाई दिया. जहां सुबह से ही धूप और बादल के बीच रस्साकसी जारी रही. लेकिन दोपहर में बादलों की जोरदार गर्जना शुरू हुई और आसमान पर गहराए काले बादल बरसने लगे.

मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्से से वापस चला गया है, जबकि इसकी सामान्य स्थिति 17 सितंबर है. यही कारण है कि अगले दो से तीन दिनों तक वापसी के कारण परिस्थितियां अनुकूल रहेगी.

बात की जाए जबलपुर के तापमान की, तो जिले का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य रहा.

जबलपुर में दक्षिण-पूर्वी हवाएं तीन से चार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं. इतना ही नहीं, जबलपुर में बारिश का आंकड़ा 44 इंच के पार पहुंच चुका है. कुल बारिश 44.5 इंच दर्ज की जा चुकी है.

बहरहाल मानसून की वापसी के कुछ ही दिन बचे हुए हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इन चंद दिनों में जबलपुर में औसतन बारिश का कोटा पूरा हो जाएगा. जबलपुर में औसतन बारिश 52 इंच मानी जाती है.

दूसरी तरफ लगातार हो रहे मौसम में बदलाव के कारण जबलपुर के शासकीय अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है. जहां डॉक्टर मौसम में बदलाव होने के कारण वायरल फीवर बता रहे हैं.