LiDAR ADAS सेंसर और 35kmpl माइलेज के साथ आ रही मारुति की नई कार, 85% एथेनॉल पर भी दौड़ेगी

LiDAR ADAS सेंसर और 35kmpl माइलेज के साथ आ रही मारुति की नई कार, 85% एथेनॉल पर भी दौड़ेगी


Last Updated:

मारुति फ्रॉन्क्स हाइब्रिड 2026 में ADAS, LiDAR सेंसर और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आएगी, 35kmpl से ज्यादा माइलेज और 85% बायोएथेनॉल पर चलने की क्षमता होगी.

नई दिल्ली. अपकमिंग मारुति फ्रॉन्क्स हाइब्रिड कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर का एक प्रोटोटाइप हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जिसमें ‘हाइब्रिड’ बैज और LiDAR सेंसर लगे हुए थे. जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि LiDAR (लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग) सेंसर रियल टाइम के नक्शे बनाते हैं, जो ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) के लिए जरूरी होते हैं. यह सिस्टम लेजर पल्स छोड़कर आस-पास की चीजों को सेंस कर सकता है, उनकी दूरी का सही अनुमान लगा सकता है.

स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन
इसका मतलब है कि फ्रॉन्क्स 2026 में एक ADAS सूट और एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आएगा. बिना किसी कैमोफ्लॉज के देखे गए इस टेस्टिंग व्हीकल का प्रोडक्शन रेडी रूप दिख रहा था और यह अपने ICE वेरियंट के समान ही दिखता था. रिपोर्ट्स के अनुसार, मारुति फ्रॉन्क्स हाइब्रिड के बाद न्यू जेन की बलेनो हैचबैक और एक सब-4 मीटर MPV आएगी. ये दोनों अपकमिंग मॉडल मारुति सुजुकी के इन-हाउस डिवेलप्ड हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आएंगे.

ज्यादा एफिशिएंट, ज्यादा किफायती
मारुति सुजुकी का नया हाइब्रिड पावरट्रेन इंडो-जापानी ऑटोमेकर अपनी खुद की स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम डिवेलप कर रहा है, जो उम्मीद है कि टोयोटा के एटकिंसन हाइब्रिड पावरट्रेन की तुलना में काफी एफिशिएंट और किफायती होगी, जो वर्तमान में मारुति ग्रैंड विटारा और इनविक्टो में उपयोग की जा रही है. यह नया हाइब्रिड सिस्टम मारुति सुजुकी के मास-मार्केट ऑफरिंग्स जैसे स्विफ्ट और ब्रेज़ा को पावर देगा.

35kmpl से ज्यादा की माइलेज
मारुति सुजुकी अपने फ्यूचर के हाइब्रिड व्हीकल्स के लिए अपने 1.2L, 3-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन को इलेक्ट्रिफाई करने की संभावना है. जबकि इसके स्पेसिफिकेशन्स पर कोई ऑफिशियल डिटेल सामने नहीं आए हैं, रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ब्रांड का नया स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन 35kmpl से ज्यादा की माइलेज ऑफर करेगा.

85% तक बायोएथेनॉल पर चलने में सक्षम
मारुति सुजुकी फ्लेक्स-फ्यूल कार 2026 में 2026 में, मारुति सुजुकी अपनी पहली फ्लेक्स-फ्यूल कार भी पेश करेगी, जो 85% तक बायोएथेनॉल पर चलने में सक्षम होगी. पहली बार 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस की गई, मारुति वैगन आर फ्लेक्स फ्यूल हैचबैक भारत में ब्रांड की पहली फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल हो सकती है. इसे नए फ्यूल सिस्टम तकनीकों जैसे हीटेड फ्यूल रेल और एथेनॉल सेंसर के साथ-साथ अपग्रेडेड फ्यूल इंजेक्टर, इंजन मैनेजमेंट सिस्टम और फ्यूल पंप से फायदा मिला है.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

LiDAR ADAS सेंसर और 35kmpl माइलेज के साथ आ रही मारुति की नई कार



Source link