Last Updated:
Asia Cup IND vs PAK 2025: एशिया कप में सियासी तड़का लग चुका है. भारत से हारते ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की डिमांड रख दी है.
अब इसी हैंडशेक विवाद ने वर्ल्ड क्रिकेट को हिलाकर रख दिया है. पाकिस्तान अपनी इंटरनेशनल बेज्जती सह नहीं पाया तो इस विवाद को और बड़ा करने की कोशिश कर रहा है.
पीसीबी ने अब मांग की है कि एंडी पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप के मैच रेफरी पैनल से हटा दिया जाए. पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सोमवार (15 सितंबर) को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा:
पीसीबी ने मैच रेफरी द्वारा आईसीसी आचार संहिता और एमसीसी के क्रिकेट भावना से संबंधित कानूनों के उल्लंघन के संबंध में आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई है. पीसीबी ने एशिया कप से मैच रेफरी को तुरंत हटाने की मांग की है.
यहां बताना जरूरी हो जाता है कि भारतीय टीम ने 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तानी टीम से मैच के दौरान हाथ न मिलाने का फैसला लिया था. मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस जीत को सशस्त्र सेनाओं को समर्पित किया.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें