PAK का हंगामा, एशिया कप से रेफरी हटाने की मांग, भारत से हारते ही ICC पर दबाव

PAK का हंगामा, एशिया कप से रेफरी हटाने की मांग, भारत से हारते ही ICC पर दबाव


Last Updated:

Asia Cup IND vs PAK 2025: एशिया कप में सियासी तड़का लग चुका है. भारत से हारते ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की डिमांड रख दी है.

पीसीबी ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की डिमांड की
दुबई: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने की मांग की है और उन पर आईसीसी आचार संहिता का “उल्लंघन” करने का आरोप लगाया है. दरअसल, पाकिस्तानी टीम पर दोहरी मार पड़ी है. पहले तो भारत ने रविवार रात ग्रुप ए के मैच में सात विकेट से हराया. उसके बाद बिना हमारे खिलाड़ी बिना हाथ मिलाए मैदान से वापस चले गए.

अब इसी हैंडशेक विवाद ने वर्ल्ड क्रिकेट को हिलाकर रख दिया है. पाकिस्तान अपनी इंटरनेशनल बेज्जती सह नहीं पाया तो इस विवाद को और बड़ा करने की कोशिश कर रहा है.

पीसीबी ने अब मांग की है कि एंडी पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप के मैच रेफरी पैनल से हटा दिया जाए. पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सोमवार (15 सितंबर) को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा:

पीसीबी ने मैच रेफरी द्वारा आईसीसी आचार संहिता और एमसीसी के क्रिकेट भावना से संबंधित कानूनों के उल्लंघन के संबंध में आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई है. पीसीबी ने एशिया कप से मैच रेफरी को तुरंत हटाने की मांग की है.

जिम्बाब्वे के 69 साल के पाइक्रॉफ्ट पर कथित तौर पर दोनों कप्तानों को टॉस के समय हाथ न मिलाने के लिए कहने का भी आरोप है. यह स्पष्ट नहीं है कि पीसीबी की शिकायत इनमें से किसी एक आरोप पर आधारित है या दोनों पर. क्रिकबज ने औपचारिक टिप्पणी के लिए आईसीसी और पीसीबी दोनों से संपर्क किया है.

यहां बताना जरूरी हो जाता है कि भारतीय टीम ने 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तानी टीम से मैच के दौरान हाथ न मिलाने का फैसला लिया था. मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस जीत को सशस्त्र सेनाओं को समर्पित किया.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

PAK का हंगामा, एशिया कप से रेफरी हटाने की मांग, भारत से हारते ही ICC पर दबाव



Source link