SKY ने PAK कप्‍तान से क्‍यों नहीं किया हैंडशेक? BCCI सूत्रों ने दिया सीधा जवाब

SKY ने PAK कप्‍तान से क्‍यों नहीं किया हैंडशेक? BCCI सूत्रों ने दिया सीधा जवाब


Last Updated:

India vs Pakistan Match Controversy: एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया. मैच के दौरान सूर्या ने पाकिस्‍तानी कप्‍तान सलमान आगा से हैंडशेक नहीं किया, जिसे लेकर विवाद हो गया. इसपर बीसीसीआई सूत्रों की तरफ से सफाई दी गई है.

SKY ने PAK कप्‍तान से क्‍यों नहीं किया हैंडशेक? BCCI सूत्रों ने दिया सीधा जवाबबीसीसीआई सूत्रों की तरफ से जवाब सामने आया.
नई दिल्‍ली. भारत की टीम के कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2025 के मुकाबले में आठ विकेट से पाकिस्‍तान पर बड़ी जीत दर्ज की. सबसे ज्‍यादा चर्चा इस बात की रही कि आखिरी सूर्या ने  टॉस के वक्‍त पाकिस्‍तान के कप्‍तान सलमान आगा के हाथ क्‍यों नहीं मिलाया. इसपर बीसीसीसआई सूत्रों की तरफ से अहम जानकारी सामने आई है.

‘टॉस के वक्‍त हैंडशेक का नियम नहीं’
बीसीसीआई के एक सूत्र ने स्पष्ट किया कि सूर्यकुमार का यह रवैया पाकिस्तान-विशेष नहीं था. उन्होंने बताया कि पिछले मैच में भी सूर्या ने यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम से टॉस के बाद हैंडशेक नहीं किया था. दरअसल, टॉस के बाद हैंडशेक किसी भी क्रिकेट टूर्नामेंट में नियम नहीं बल्कि परंपरा है. हर टूर्नामेंट के अपने प्रोटोकॉल होते हैं और कभी-कभी कप्तान सीधे खेल पर ध्यान केंद्रित करते हैं. सूत्र के मुताबिक, “सूर्यकुमार का यह व्यवहार लगातार देखा गया है, इसलिए इसे किसी विशेष देश या खिलाड़ी से जोड़ना सही नहीं होगा.”

प्री-टूर्नामेंट कांफ्रेंस में हुआ था हैंडशेक
कहा गया कि इससे पहले भी दोनों कप्तानों के बीच हैंडशेक को लेकर चर्चा हो चुकी है. दुबई में आयोजित प्री-टूर्नामेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सोशल मीडिया पर दावा किया गया था कि सूर्या और सलमान ने एक-दूसरे से हाथ मिलाने से परहेज किया. हालांकि बाद में सामने आए वीडियो में साफ दिखा कि सलमान ने मंच से उतरकर सूर्यकुमार का इंतजार किया और सूर्या ने उनका हाथ थामा.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक में मैच
गौरतलब है कि यह मैच भारत-पाकिस्तान के बीच अप्रैल में हुए पहलगाम हमले के बाद पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था. उस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी और इसके बाद दोनों देशों में सैन्य तनाव भी देखने को मिला. हाल ही में भारत की नई खेल नीति के तहत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज, यात्रा और मेज़बानी पर रोक लगी हुई है, लेकिन बहु-राष्‍ट्रीय टूर्नामेंट इसमें शामिल नहीं हैं.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

SKY ने PAK कप्‍तान से क्‍यों नहीं किया हैंडशेक? BCCI सूत्रों ने दिया सीधा जवाब



Source link