Last Updated:
Jabalpur Top 5 Veg Restaurant : यदि आप भी खाने के शौकीन हैं और मध्यप्रदेश के जबलपुर में प्योर वेज रेस्टोरेंट की तलाश में है, तब यह खबर आपके लिए ही है. जहां आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ लाजवाब व्यंजन का लुफ्त उठा सकते हैं.
जबलपुर का पंचवटी गौरव रेस्टोरेंट शहर के हृदय स्थल सिविक सेंटर में मौजूद है. जो राजस्थानी और गुजराती थाली के लिए जाना जाता है. जहां पर पर्सन 349 रूपए में अनलिमिटेड भोजन मिलता है. जहां थाली में विभिन्न प्रकार की रोटियां, दाल, सब्जी, कड़ी पापड़ और मिठाइयां सहित अन्य डिश शामिल होती हैं.

झरोखा रेस्टोरेंट जो कि रसल चौक के नजदीक है. जहां शाकाहारी व्यंजन की कई वैरायटी खाने को मिलती है. इतना ही नहीं मिठाइयां भी इस रेस्टोरेंट में उपलब्ध रहती हैं. जहां उत्तर भारतीय, दक्षिण भारतीय सहित चीनी और महाद्वीपीय व्यंजन का लुफ्त उठाया जा सकता है.

दरबार रेस्टोरेंट अपनी खूबसूरती के साथ ही खाने के टेस्ट के लिए भी जाना जाता है. यह रेस्टोरेंट मढ़ाताल, नौदरा ब्रिज के नजदीक स्थित है. जहां मलाई कोफ्ता, पनीर टिक्का से लेकर दरबार स्पेशल डिश का अलग ही लुफ्त है. जिसे लोग काफी पसंद करते हैं. यहां की सफाई और साज सज्जा सभी को आकर्षित करती है.

नानी की रसोई जबलपुर का फेमस रेस्टोरेंट है. यह रसल चौक के नजदीक स्थित है. जहां सभी प्रकार के फूड मिलते हैं. जहां अक्सर फैमिली आती है. जहां रोटी की दर्जनों वैरायटी से लेकर दाल, सब्जी और चावल का जायकेदार टेस्ट चखकर आपको मजा आ जाएगा.

असांजो रेस्टोरेंट जो की सिविल लाइन और जबलपुर स्मार्ट सिटी ऑफिस के नजदीक स्थित है. इस रेस्टोरेंट में डिश की कई वैरायटी मिलती है. इतना ही नहीं इस रेस्टोरेंट में महिलाएं किटी पार्टी भी कर सकती हैं और बर्थडे भी मनाया जा सकता है. स्वाद के नाम पर इस रेस्टोरेंट का कोई जवाब नहीं है.

रजवाड़ा रेस्टोरेंट जबलपुर का जाना माना रेस्टोरेंट है. जहां भारतीय और राजस्थानी व्यंजन मिलते हैं. यह रेस्टोरेंट राइट टाउन में स्थित है. जहां शुद्ध शाकाहारी थाली से लेकर स्नेक्स चाट, पाव भाजी और जलेबी का लुफ्त उठाया जा सकता है. जहां परिवार और दोस्तों के साथ बैठने की बेहतरीन सुविधा है.

यदि आप जबलपुर के हाईवे के नजदीक से गुजर रहे हैं और शहर के अंदर नहीं आना चाहते. तब बिट्टू दा ढाबा ट्रैवलर की पहली पसंद होता है. यह ढाबा अंधमुख बायपास भेड़ाघाट के नजदीक स्थित है. जहां पनीर बटर मसाला से लेकर दही अंगारा और कई सूप और शुद्ध शाकाहारी व्यंजन का स्वाद अच्छे कीमतों पर उठा सकते हैं.