इंदौर में सेंट्रल GST की बड़ी कार्रवाई: सियागंज में कई बड़े कारोबारियां के ठिकानों पर छापा; बड़ी टैक्स चोरी और गड़बड़ियां मिली – Indore News

इंदौर में सेंट्रल GST की बड़ी कार्रवाई:  सियागंज में कई बड़े कारोबारियां के ठिकानों पर छापा; बड़ी टैक्स चोरी और गड़बड़ियां मिली – Indore News



इंदौर में सेंट्रल जीएसटी ने मंगलवार को कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। विभाग के बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में छानबीन की गई। छापामार कार्रवाई सियागंज, धार रोड, मारोठियां सहित अन्य स्थानों पर की गई है। विभाग को यहां बड़े पैमाने

.

दोपहर को जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ट्रक हादसे को लेकर इंदौर आए थे तभी दूसरी ओर सेंट्रल जीएसटी के अधिकारियों के साथ अलग-अलग टीमें सियागंज में पहुंची और छानबीन शुरू की जिससे वहां हड़कंप मच गया। दरअसल, मध्य भारत के सबसे बड़े व्यापारिक सियागंज बाजार में सुबह 11-12 बजे के करीब कामकाज शुरू होता है। देर शाम के बाद रात को माल लोडिंग-अपलोडिंग शुरू होती है। इसके चलते विभाग ने दिन में यहां कई स्थानों पर एक साथ छापे मारे गए।

इन पर पड़े हैं छापे मां इम्पेक्स (बादाम इम्पोर्टर), रॉकी काजू, अजय रॉकी, सुनील ड्रायफ्रूट, डीएस ट्रेडर्स (खारक इम्पोर्टर), महेश ट्रेडर्स, हिंदुस्तान ट्रेडिंग कंपनी, महाकाल ट्रे़डिंग कंपनी (बादाम इम्पोर्टर) सहित कई बड़े कारोबारियों के यहां छापे की कार्रवाई की गई। कार्रवाई बुधवार को भी जारी रह सकती है।



Source link