इटारसी के बागदेव में मंगलवार शाम को बस और बाइक की टक्कर में एक कॉलेज छात्र की मौत हो गई। दो अन्य छात्र घायल हो गए। मृतक नयाचीचा निवासी रूपेश धुर्वे (24) है।
.
घायलों में सूरज बरस्कर (26) और अरविंद सल्लाम (25) शामिल हैं। सूरज के पैर में फ्रैक्चर और सिर में गंभीर चोट आई है। अरविंद के सिर और सीने में चोटें लगी हैं। दोनों का इटारसी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
तीनों दोस्त इटारसी से नयाचीचा जा रहे थे
केसला थाना प्रभारी उमाशंकर यादव के अनुसार, तीनों दोस्त इटारसी से नयाचीचा जा रहे थे। इसी दौरान बैतूल की ओर से आ रही तेज रफ्तार में फौजदार बस सर्विस की बस ने बागदेव संकरी पुलिया के टर्न पर उनकी बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने बस को पथरोटा थाने में खड़ा करवा दिया है।
मृतक रूपेश अपने परिवार में दो भाइयों में छोटा था। उसके पिता किसान हैं। हादसे के बाद से उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हादसे के बाद से युवक मां का रो-रोकर बुरा हाल है।