एक घंटे में 5 सेमी बारिश… महामाया चौक पर भरा 2 फीट पानी – Raisen News

एक घंटे में 5 सेमी बारिश… महामाया चौक पर भरा 2 फीट पानी – Raisen News



.

शहर में काली घटाएं छाने के बाद अंधेरा सा छा गया। 4 बजे बारिश शुरु हुई जो पूरे एक घंटे तक चली। इस अवधि में करीब 5 सेमी बारिश दर्ज की गई। तेज बारिश के चलते शहर के महामाया चौक पर कहीं 1.5 फीट तो कही 2 फीट पानी जमा हो गया। ये जल भराव गांधी प्रतिमा से लेकर उद्योग विभाग के सामने तक मुख्य मार्ग पर रहा।

इसके चलते वाहन चालकों को यहां से आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। एक घंटे की तेज बारिश से ये हालात बने। भोपाल मौसम केंद्र द्वारा प्रदेश के कुछ जिलों में आगामी चार दिन भारी बारिश की बात कही गई हैं, लेकिन जिले में 18 सितंबर रोज ही कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बौछार पड़ने की संभवना जताई गई है। वहीं वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

266 मिमी सामान्य से अधिक बारिश जिले में 1 जून से 15 सितंबर 2025 तक 1461.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जो कि गत वर्ष इसी अवधि में हुई औसत वर्षा से 266.6 मिमी अधिक है। जिले की सामान्य औसत वर्षा 1197.1 मिमी है। रायसेन में 1240.2 मिमी, गैरतगंज में 1371.4, बेगमगंज में 1460.9, सिलवानी में 1496.6, गौहरगंज में 1395.2, बरेली में 1515, उदयपुरा में 2071.7, बाड़ी में 1299, सुल्तानपुर में 1300.7 तथा केंद्र देवरी में 1464.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।



Source link