एशिया कप से बाहर किए जाने से डरा पाकिस्तान! प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस की रद्द

एशिया कप से बाहर किए जाने से डरा पाकिस्तान! प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस की रद्द


Last Updated:

भारत से हार के बाद पाकिस्तान पर एशिया कप से बाहर होने का खतरा है. यूएई के खिलाफ होने वाले मैच से पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस टीम ने रद्द कर दी है.

पाकिस्तान ने रद्द की यूएई के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस
नई दिल्ली. भारत के खिलाफ एशिया कप में मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान के ऊपर एशिया कप से बाहर किए जाने का खतरा मंडरा रहा है. यूएई की टीम ने अगर उनको हराया तो वो पाक टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर देगा. पाकिस्तान ने इस करो या मरो मुकाबले से पहले अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी है. यह कदम मैच रेफरी एंडी पाइकॉफ्ट के हाथ मिलाने के विवाद के बाद एशिया कप से हटने की धमकी के चलते उठाया गया है.

टीम की इस कार्रवाई ने संभावित विरोध या टूर्नामेंट से हटने की अटकलों को जन्म दिया है. खिलाड़ियों को मीडिया से बात करनी थी, लेकिन बिना किसी कारण के ब्रीफिंग रद्द कर दी गई. हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार, वे यूएई के खिलाफ अपने महत्वपूर्ण मैच के लिए अभी भी ट्रेनिंग लेंगे. यह घटना आईसीसी द्वारा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पाइकॉफ्ट को हटाने के अनुरोध को खारिज करने के बाद हुई है. पीसीबी ने दावा किया कि पाइकॉफ्ट ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा को टॉस के दौरान भारत के सूर्यकुमार यादव से हाथ मिलाने से मना किया था.

पाकिस्तान टीम के मैनेजर नावेद चीमा ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) में भी शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि पाइकॉफ्ट ने टीम शीट्स के आदान-प्रदान को रोका. भारत की जीत के बाद, सूर्यकुमार और उनकी टीम ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के सम्मान में पाकिस्तान से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया.

पाइकॉफ्ट ने पुरुषों और महिलाओं दोनों फॉर्मेट में 695 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की है. सूत्रों के अनुसार, विवाद को पीसीबी के क्रिकेट संचालन निदेशक उस्मान वाल्हा ने और बढ़ा दिया, जिन्होंने कथित तौर पर पाकिस्तान के कप्तान को टूर्नामेंट के नियमों के बारे में जानकारी नहीं दी, जिससे आगा तैयार नहीं थे. इसके परिणामस्वरूप, पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने सोमवार को वाल्हा को बर्खास्त कर दिया.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

एशिया कप से बाहर किए जाने से डरा पाकिस्तान! प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस की रद्द



Source link