ऐतिहासिक गोल्ड मेडल…चीन में बजा देश का डंका, इस खेल में पहली बार चैंपियन बना भारत

ऐतिहासिक गोल्ड मेडल…चीन में बजा देश का डंका, इस खेल में पहली बार चैंपियन बना भारत


Skating World Championships: भारतीय स्पीड स्केटर आनंदकुमार वेलकुमार ने सोमवार (16 सितंबर) को इतिहास रच दिया. उन्होंने चीन के बेइदाईहे में स्पीड स्केटिंग विश्व चैंपियनशिप में अपने देश के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता. इस खेल में पहली बार भारतीय टीम की गोल्ड जीतने में सफल हुई है.22 वर्षीय आनंदकुमार ने सीनियर पुरुषों की 1,000 मीटर स्प्रिंट स्पर्धा में 1:24.924 के समय के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया.

500 मीटर स्प्रिंट में जीता था ब्रॉन्ज

इससे कुछ ही दिन पहले आनंदकुमार वेलकुमार ने 500 मीटर स्प्रिंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. वह स्केटिंग में भारत का पहला सीनियर विश्व चैंपियनशिप मेडल था. इस जश्न में और इजाफा करते हुए भारत ने जूनियर वर्ग में भी गोल्ड जीता. वहां कृष शर्मा ने 1,000 मीटर स्प्रिंट में जीत हासिल की. वेलकुमार की जीत उस यात्रा में एक नया मील का पत्थर है जिसने विश्व स्केटिंग में भारत की प्रतिष्ठा को लगातार बढ़ाया है.

Add Zee News as a Preferred Source


 

 

ये भी पढ़ें: ​15 ओवर के बाद ही बोरियत…IND vs PAK मैच में गांगुली को नहीं आया मजा, बीच में ही देखने लगे दूसरा महामुकाबला

कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की पढ़ाई

इस साल की शुरुआत में वेलकुमार चेंगदू में हुए विश्व खेलों में 1000 मीटर स्प्रिंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इन खेलों में रोलर स्पोर्ट्स में भारत का पहला मेडल था. 2021 में उन्होंने जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 15 किमी एलिमिनेशन स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था. दो साल बाद उन्होंने हांग्झू में हुए एशियाई खेलों में 3,000 मीटर टीम रिले में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने में योगदान दिया. तमिलनाडु के रहने वाले आनंदकुमार वेलकुमार खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी होशियार हैं. उन्होंने कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.

 

 

ये भी पढ़ें: 155 गेंद, 229 रन…नामुमकिन जैसा है ODI क्रिकेट के इस महारिकॉर्ड का टूटना! 28 सालों से है ‘अमर’

पीएम मोदी ने की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि पर आनंदकुमार को बधाई दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ”स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में सीनियर पुरुष 1,000 मीटर स्प्रिंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले आनंदकुमार वेलकुमार पर गर्व है. उनके धैर्य, गति और जोश ने उन्हें स्केटिंग में भारत का पहला विश्व चैंपियन बनाया है. उनकी उपलब्धि अनगिनत युवाओं को प्रेरित करेगी. आनंदकुमार को बधाई और भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.”





Source link