Last Updated:
Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने धमकी दी थी कि अगर मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से बाहर नहीं किया गया तो उनकी टीम टूर्नामेंट से हट जाएगी.
भारत के खिलाफ मैच के दौरान रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को लेकर हंगामा खड़ा करने वाले पाकिस्तान ने धमकी दी थी कि अगर पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से नहीं हटाया गया तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा, लेकिन जब टूर्नामेंट से बाहर होने का असली डर सामने आया तो पाकिस्तान ने तुरंत कदम पीछे खींच लिए.
सोशल मीडिया पर खूब शोर मचाने और बहिष्कार की बातें करने के बाद अब पीसीबी चुपचाप पीछे हट चुका है. आईसीसी ने मैच रेफरी पाइक्रॉफ्ट को हटाने से साफ इनकार कर दिया है. अब आईसीसी के इस फैसले के बावजूद पीसीबी ने टूर्नामेंट छोड़ने का कोई औपचारिक रुख नहीं अपनाया है. यानी साफ है कि पाकिस्तान केवल हवा में बातें कर रहा था, लेकिन असलियत में टूर्नामेंट छोड़ने की हिम्मत उसके पास नहीं थी.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें