कलेक्टर ने खाद वितरण केंद्र का किया निरीक्षण: बोले- खाद की कमी नहीं, हर किसान को मिलेगी, कतार में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा – Bhind News

कलेक्टर ने खाद वितरण केंद्र का किया निरीक्षण:  बोले- खाद की कमी नहीं, हर किसान को मिलेगी, कतार में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा – Bhind News


नवीन गल्ला मंडी में खाद वितरण केंद्र का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव।

भिंड में किसानों को खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अब कलेक्टर खुद निगरानी कर रहे हैं। मंगलवार को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव नवीन कृषि उपज मंडी पहुंचे और पर्ची वितरण व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने किसानों से सीधे

.

कलेक्टर ने किसानों से कहा- “घबराने की जरूरत नहीं है, हर किसान को खाद मिलेगी।” साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिले में खाद का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है।

किसानों को समझाइश देते हुए कलेक्टर।

अफसरों को चेतावनी कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसान लाइन में ज्यादा देर तक न खड़े रहें और पर्ची वितरण पूरी तरह पारदर्शी हो। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि अगर किसी किसान को अनावश्यक परेशानी हुई तो जिम्मेदार कर्मचारी पर सीधी कार्रवाई होगी।

विकल्प अपनाने की सलाह कलेक्टर ने किसानों को डीएपी के विकल्प के रूप में एपीएस और एनपीके खाद अपनाने की सलाह दी। उनका कहना था कि संतुलित खाद के उपयोग से उत्पादन बढ़ेगा और मिट्टी की उर्वरता भी बनी रहेगी।

भिंड में कतार में लगे किसान।

भिंड में कतार में लगे किसान।



Source link