Last Updated:
Rewa News: कुछ देर बाद अनुराग वहां से चला गया. रात को ऊपर के कमरे में सोने वाले बच्चे खुशी, सरस और सौरभ कमरे का कूलर खराब होने की वजह से नीचे फ्लोर पर अपनी मौसी के पास सोने चले गए.
यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के गुढ़ चौराहा स्थित बस्ती की है. पीड़ित परिवार ने बताया कि घटना से कुछ घंटे पहले आरोपी अनुराग स्वीपर उनके घर हथियार लेकर आया था और गाली-गलौज कर रहा था. कुछ देर बाद वह चला गया. रात को ऊपर के कमरे में सोने वाले बच्चे खुशी, सौरभ और सरस कमरे का कूलर खराब हो जाने की वजह से नीचे फ्लोर पर अपनी मौसी के पास सोने चले गए. रात तकरीबन 1:30 बजे आरोपी घर में घुसा और जब उसे कमरे से कुछ कीमती सामान नहीं मिला, तो उसने बाहर से दरवाजा बंद करके आग लगा दी. घटना के दौरान आरोपी ने पहले सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा, फिर घर को आगे के हवाले कर दिया. आगजनी की घटना में काफी सामान जलकर खाक हो गया. देर रात हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, जहां आग पर काबू पाने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
आदतन अपराधी है आरोपी
घटना के संबंध में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी श्रृंगेश सिंह सिंह राजपूत ने बताया कि पुलिस को रात करीब डेढ़ बजे एक घर में आग लगने की सूचना मिली थी. पुलिस की एक टीम फौरन मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. पुलिस ने आरोपी जिसका नाम अनुराग है, को पकड़ा है. वह आदतन अपराधी है. वह रात में ताला तोड़कर घर में घुसा. संभवतः वह चोरी के उद्देश्य से घुसा था. जब उसे कीमती सामान नहीं मिला, तो उसने कमरे में आग लगा दी. पीड़ित परिवार की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.