ग्वालियर में खेत पर बिजली का तार डालते समय हादसा: करंट लगने से बेटे की मौत, पिता गंभीर; किसानों ने अस्पताल पहुंचाया – Gwalior News

ग्वालियर में खेत पर बिजली का तार डालते समय हादसा:  करंट लगने से बेटे की मौत, पिता गंभीर; किसानों ने अस्पताल पहुंचाया – Gwalior News


ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम दर्दनाक हादसा हुआ। रायरू गांव के निवासी किसान अशोक कुमार मिश्रा (45) और उनके बेटे गौरव मिश्रा (28) धान के खेत पर बिजली के तार डाल रहे थे। दोनों खेत पर डाले तारों को इकट्ठा कर रहे थे, तभी दोनों करं

.

हादसे में बेटे गौरव मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पिता अशोक मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे को देखकर आसपास के खेतों में काम कर रहे अन्य किसानों ने अशोक की चीखें सुनीं तो वह तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंचे और खेत में पड़े घायल किसान अशोक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल घायल किसान अशोक का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुरानी छावनी थाना प्रभारी संतोष सिंह यादव ने बताया

खेत पर बिजली के तार डालते समय पिता-पुत्र करंट की चपेट में आ गए थे, जिसमें बेटे की मौत हो गई थी, पिता घायल हो गया था। मृतक गौरव के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है। जांच शुरू कर दी है।

QuoteImage



Source link