छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पीतांबरा मंदिर के पास मंगलवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ। हिम्मतपुरा निवासी 65 वर्षीय रामप्यारी यादव और उनका 19 वर्षीय पोता गजेंद्र यादव जिला अस्पताल से बाइक पर घर लौट रहे थे।
.
मुक्ति धाम के पास पीछे से आ रही टैक्सी ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से दादी-पोता दोनों सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर का पहिया रामप्यारी यादव पर चढ़ गया। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे में गंभीर रूप से घायल गजेंद्र को एम्बुलेंस 108 की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां उनका इलाज जारी है। इमरजेंसी में तैनात डॉ. नीरज सोनी ने रामप्यारी यादव को मृत घोषित कर दिया।
टैक्सी और ट्रैक्टर ड्राइवर, दोनों मौके से फरार हो गए। सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला का पोस्टमॉर्टम जिला अस्पताल में किया जाएगा।