.
जिले में धान की फसल के पंजीयन सोमवार से शुरू हुए। पंजीयन 10 अक्टूबर तक होंगे।। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत धान फसल की खरीदी के लिए पंजीयन शुरू किए हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी वासुदेव भदौरिया ने बताया जिले में धान फसल के पंजीयन के लिए तीन निशुल्क पंजीयन केंद्र बनाए हैं। इसमें सेवा सहकारी समिति गोंदागांव खुर्द, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति आलमपुर और सेवा सहकारी समिति रूपी परेटिया को केंद्र बनाया है। वहीं किसान कॉमन सर्विस सेंटर, एमपी ऑनलाइन कियोस्क, सायबर कैफे व सुविधा केंद्र पर निर्धारित 50 शुल्क देकर पंजीयन करा सकेंगे। पंजीयन के लिए भूमि संबंधी दस्तावेज, आधार नंबर, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, आधार से लिंक बैंक खाता नंबर देना होगा। आधार से लिंक खाते में ही किसानों को फसल बेचने के बाद राशि का भुगतान किया जाएगा।