Last Updated:
Asia Cup 2025: PCB ने एशिया कप से हटने की धमकी दी, लेकिन ICC के डर से पीछे हट गया. पाकिस्तान ने मैच रेफरी एंड्रयू पायक्रॉफ्ट की शिकायत करते हुए उनको हटाने की मांग की थी. ICC ने याचिका खारिज कर दी.
TimesofIndia.com को एक PCB सूत्र ने बताया. “यह बहुत ही असंभव है कि PCB एशिया कप से बाहर हो जाएगा. अगर हम ऐसा करते हैं, तो ICC, जिसकी अध्यक्षता जय शाह कर रहे हैं, PCB पर भारी प्रतिबंध लगाएगा. यह कुछ ऐसा है जिसे हमारा बोर्ड बर्दाश्त नहीं कर सकता. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद की वित्तीय स्थिति, जहां सभी स्टेडियमों का नवीनीकरण किया गया था, अच्छी नहीं है.”
ये सारी बातें तब सामने आई हैं जब PCB अध्यक्ष और मौजूदा एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमुख मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, “मेरे लिए मेरे देश का सम्मान और प्रतिष्ठा से अधिक महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है.”
आईसीसी ने PCB की याचिका को खारिज कर दिया है. भारत और पाकिस्तान मंगलवार को ICC अकादमी में ट्रेनिंग करेंगे. जबकि समय स्लॉट अलग-अलग हैं, दोनों टीमें अपने-अपने अगले मैचों की तैयारी के लिए एक ही स्थान पर होंगी. भारतीय टीम की ट्रेनिंग स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक है, जबकि पाकिस्तान का प्रशिक्षण रात 8 बजे से रात 11 बजे तक है.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें