थूक चाटने को मजबूर पाकिस्तान,क्यों एशिया कप से हटने की धमकी के बाद ‘पकड़े पैर’

थूक चाटने को मजबूर पाकिस्तान,क्यों एशिया कप से हटने की धमकी के बाद ‘पकड़े पैर’


Last Updated:

Asia Cup 2025: PCB ने एशिया कप से हटने की धमकी दी, लेकिन ICC के डर से पीछे हट गया. पाकिस्तान ने मैच रेफरी एंड्रयू पायक्रॉफ्ट की शिकायत करते हुए उनको हटाने की मांग की थी. ICC ने याचिका खारिज कर दी.

पाकिस्तान की एशिया कप से हटने की धमकी निकली खोखली
नई दिल्ली. रविवार रात दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए ‘हैंडशेक ड्रामा’ के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एशिया कप से हटने की कोरी धमकी दी. हालांकि ऐसा करने की हिम्मत वो कभी नहीं जुटा पाएंगे क्योंकि उनको आईसीसी की चाबुक चलने का डर है. पीसीबी के एक सूत्र ने ही उनके टूर्नामेंट से हटने की धमकी को हवा में चला गया तीर बताया है. आईसीसी ने बीसीसीआई और टीम इंडिया को हाथ ना मिलाने की घटना में हरी झंडी दी और पाकिस्तान का मुंह लटक गया. अब उसके एशिया कप से हटने की धमकी पर लोग मजे ले रहे हैं.

TimesofIndia.com को एक PCB सूत्र ने बताया. “यह बहुत ही असंभव है कि PCB एशिया कप से बाहर हो जाएगा. अगर हम ऐसा करते हैं, तो ICC, जिसकी अध्यक्षता जय शाह कर रहे हैं, PCB पर भारी प्रतिबंध लगाएगा. यह कुछ ऐसा है जिसे हमारा बोर्ड बर्दाश्त नहीं कर सकता. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद की वित्तीय स्थिति, जहां सभी स्टेडियमों का नवीनीकरण किया गया था, अच्छी नहीं है.”

ये सारी बातें तब सामने आई हैं जब PCB अध्यक्ष और मौजूदा एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमुख मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, “मेरे लिए मेरे देश का सम्मान और प्रतिष्ठा से अधिक महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है.”

PCB ने मैच रेफरी एंड्रयू पायक्रॉफ्ट के खिलाफ ICC में शिकायत भी दर्ज की थी. जिन्होंने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा और भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को टॉस के समय पारंपरिक हैंडशेक छोड़ने के लिए कहा था. PCB ने शिकायत करते हुए आईसीसी को लिखा था, “यह चिंताजनक है कि एक ICC-नियुक्त और कथित रूप से तटस्थ मैच रेफरी ने ऐसा आचरण किया जो साफ तौर से क्रिकेट की भावना और MCC कानूनों का उल्लंघन करता है.”

आगे इसमें लिखा गया, “मैच रेफरी अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहे. वो इस बात को सुनिश्चित नहीं कर पाए कि कप्तान एक दूसरे पक्ष का सम्मान बनाए रखें. अपने आचरण से सकारात्मक वातावरण बनाने, कप्तानों और भाग लेने वाली टीमों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करना उनकी जिम्मेदारी है. वास्तव में मैच रेफरी के निर्देश दोनों टीम कप्तानों को पूरी तरह से विपरीत परिणाम प्राप्त करने के लिए निर्देशित थे. यह कदाचार ICC कोड ऑफ कंडक्ट फॉर मैच ऑफिशियल्स के अनुच्छेद 2 का उल्लंघन करता है. इसमें विशेष रूप से मैच रेफरी के लिए खेल की भावना के विपरीत आचरण करने और MCC कानूनों का उल्लंघन करने को अपराध बनाता है.

आईसीसी ने PCB की याचिका को खारिज कर दिया है. भारत और पाकिस्तान मंगलवार को ICC अकादमी में ट्रेनिंग करेंगे. जबकि समय स्लॉट अलग-अलग हैं, दोनों टीमें अपने-अपने अगले मैचों की तैयारी के लिए एक ही स्थान पर होंगी. भारतीय टीम की ट्रेनिंग स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक है, जबकि पाकिस्तान का प्रशिक्षण रात 8 बजे से रात 11 बजे तक है.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

थूक चाटने को मजबूर पाकिस्तान,क्यों एशिया कप से हटने की धमकी के बाद ‘पकड़े पैर’



Source link