दिव्यांग किसान की पीड़ा पर ADM सख्त: नाले का पानी खेत में मोड़ने से खेती नहीं कर पा रहा, तुरंत कार्रवाई के दिए निर्देश – Gwalior News

दिव्यांग किसान की पीड़ा पर ADM सख्त:  नाले का पानी खेत में मोड़ने से खेती नहीं कर पा रहा, तुरंत कार्रवाई के दिए निर्देश – Gwalior News



जनसुनवाई के दौरान दिव्यांग किसान।

ग्वालियर में एक दिव्यांग किसान की व्यथा ने प्रशासन को झकझोर कर रख दिया। हस्तिनापुर तहसील के फुसावली निवासी बारेलाल बघेल ने कलेक्टर की जनसुनवाई में अपनी पीड़ा सुनाई। उनके दोनों पैर नहीं हैं और वे दो बीघा जमीन पर खेती कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।

.

बारेलाल का आरोप है कि प्रशासनिक गलती के कारण सरकारी नाले का बहाव उनके खेत की ओर मोड़ दिया गया है। इससे खेत में गंदा पानी भरा रहता है और वे खेती नहीं कर पा रहे हैं। परिवार की आजीविका प्रभावित हो रही है।

उन्होंने 26 जून, 5 अगस्त और 19 अगस्त को कलेक्टर जनसुनवाई में शिकायत की थी। हर बार अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। ढाई महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

मंगलवार को जनसुनवाई में बारेलाल ने व्हीलचेयर लेने से इनकार कर दिया। वे घिसटते हुए सभागार में पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि झूठी सहानुभूति की बजाय वास्तविक मदद करें। उन्होंने लिखित आवेदन में चेतावनी दी कि यदि अब सुनवाई नहीं हुई तो वे पत्नी और बच्चों के साथ कलेक्टर कार्यालय में आत्महत्या करने को मजबूर होंगे।

वहीं बारेलाल की पीड़ा को सुनने के बाद ADM सीबी प्रसाद ने SDM को फटकार लगाई। साथ ही बारेलाल के खेत मे सरकारी नाले का गंदा पानी रोकने और नाले का सही जगह बहाव बनाने के निर्देश दिए।ADM सीबी प्रसाद ने सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि बारेलाल को ट्राई साइकिल भी प्रदान की जाए।



Source link