नागझिरी में पानी की पाइपलाइन को लेकर विवाद: नगर निगम की टीम और स्थानीय लोगों में तीखी बहस, पुरानी लाइन बंद करने का विरोध – Burhanpur (MP) News

नागझिरी में पानी की पाइपलाइन को लेकर विवाद:  नगर निगम की टीम और स्थानीय लोगों में तीखी बहस, पुरानी लाइन बंद करने का विरोध – Burhanpur (MP) News



बुरहानपुर में नागझिरी क्षेत्र के लोगों और नगर निगम के बीच पेयजल पाइपलाइन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। सोमवार को नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी उतावली नदी की पुरानी पाइपलाइन को बंद करने पहुंचे। स्थानीय निवासियों ने इसका विरोध किया।

.

नई लाइन से आ रहा खराब पानी स्थानीय लोगों का कहना है कि जलावर्धन योजना की नई पाइपलाइन से आपूर्ति किया जा रहा पानी गंदा है। उनकी मांग है कि जब तक नई लाइन से शुद्ध पानी की आपूर्ति नहीं होती, तब तक पुरानी लाइन को बंद न किया जाए। इस मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई और एक-दूसरे को धमकियां भी दी गईं।

3 दिन से विरोध कर रहे रहवासी शनिवार को भी नगर निगम की टीम जेसीबी मशीन लेकर यहां पहुंची थी। तब लोगों ने रास्ते में बाइक खड़ी कर विरोध किया था। इससे पहले बुधवारा में भी पार्षदों ने उतावली नदी की लाइन बंद करने का विरोध किया था। इस तरह तीन दिनों में यह तीसरा मौका है जब पाइपलाइन को लेकर विवाद सामने आया है।



Source link