Last Updated:
Jabalpur News. अगर आप नॉनवेज खाने के शौकीन हैं और मध्य प्रदेश के जबलपुर में नॉनवेज रेस्टोरेंट की तलाश कर रहे हैं, तो इन रेस्टोरेंट्स को जरूर ट्राई करें. यहां आप परिवार और दोस्तों के साथ एक से बढ़कर एक नॉनवेज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं.
जबलपुर का रियाज होटल नॉनवेज के लिए सबसे फेमस रेस्टोरेंट माना जाता है. यहां का स्वाद ऐसा है कि भीड़ होने के बाद भी लोग लाइन में लगकर रेस्टोरेंट में नॉनवेज खाना पसंद करते हैं. यह रेस्टोरेंट बड़ी ओमती मस्जिद गेट के नजदीक है. यहां चिकन बिरयानी से लेकर फिश टिक्का और फिश चिली तक मिल जाती है.

साहिब फूड जंक्शन भी नॉनवेज के लिए जाना जाता है. यह रेस्टोरेंट रसल चौक के नजदीक है. यहां की चिकन बिरयानी, चिकन मसाला सहित चिकन मलाई टिक्का काफी पसंद किया जाता है. टेस्ट के साथ ही रेट के मामले में भी यह रेस्टोरेंट बेस्ट माना जाता है.

गंजीपुरा का नूरानी नॉनवेज रेस्टोरेंट भी जबलपुर के लोगों की पसंद में से एक है. खासतौर पर यहां की एग करी के साथ ही चिकन करी काफी पसंद की जाती है. इतना ही नहीं, यहां की तंदूरी रोटी और फ्राइड राइस भी बेहतरीन है.

70 एमएम डाइनिंग रेस्टोरेंट नेपियर टाउन चौथे ब्रिज पर स्थित है. यहां चिकन, फिश और एग की कई वैरायटी परोसी जाती हैं. यहां लोग परिवार के साथ आना ज्यादा पसंद करते हैं. रेस्टोरेंट को हॉलीवुड और बॉलीवुड थीम पर सजाया गया है.

मेजबान द नॉनवेज स्टेशन रेस्टोरेंट कछपुरा अंडर ब्रिज गुलौआ ताल के पास स्थित है. यहां चिकन पंजाबी टिक्का, चिकन नागपुरी, चिकन मसाला, चिकन करी, बटर चिकन से लेकर चिकन सूप जैसी डिशेज किफायती कीमतों पर मिल जाती हैं.

नॉनवेज अड्डा रेस्टोरेंट शहर के बीचोंबीच जयंती कॉम्प्लेक्स के नजदीक है. यहां नॉनवेज के रेट कस्टमर को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. इस रेस्टोरेंट में मेनकोर्स से लेकर नॉनवेज स्नैक्स भी मिलते हैं, जिनका स्वाद बेहद लाजवाब होता है.

लक्खे दी हट्टी रेस्टोरेंट मदन महल रोड पर स्थित है. नॉनवेज में पंजाबी स्वाद की बात ही कुछ और है. यहां बेहतरीन नॉनवेज कॉम्बो मिलता है. बटर चिकन विद बटर नान से लेकर चिकन करी विद जीरा राइस मात्र 200 रुपये में मिल जाता है.