पांढुर्णा में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के सामने स्थित राजेश हारोडे की इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में एक 9 फीट लंबा अजगर घुस गया। यह घटना मंगलवार शाम की है।
.
अजगर को देखते ही दुकानदार वहां से भाग निकले। स्थानीय व्यापारी प्रदीप कामदार ने बताया कि उन्होंने पहले कभी मोबाइल या टीवी पर ही अजगर देखा था। पहली बार सामने देखकर सभी के होश उड़ गए।
घटना एक बड़े मार्केट की है, जहां बैंक और कई अन्य दुकानें हैं। अजगर के बाद में तेज बारिश में मुख्य सड़क पार करने का प्रयास किया। इस दौरान सर्प मित्र अमित सांबारे ने उसका रेस्क्यू किया।

इस दौरान सर्प मित्र अमित सांबारे ने उसका रेस्क्यू किया।
सर्प मित्र ने बताया कि आमतौर पर अजगर का निवास स्थान जंगल होता है। रिहायशी इलाके में अजगर के आने से सभी हैरान थे। रेस्क्यू के बाद अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।