पोहा जलेबी और स्वच्छता ही नहीं, इन 5 चीज़ों से दुनियाभर में मशहूर है इंदौर

पोहा जलेबी और स्वच्छता ही नहीं, इन 5 चीज़ों से दुनियाभर में मशहूर है इंदौर


Last Updated:

इंदौर सिर्फ पोहा-जलेबी और स्वच्छता के लिए नहीं, बल्कि अपनी अनूठी पहचान के लिए भी देश-दुनिया में जाना जाता है. इसे मिनी मुंबई और मध्यप्रदेश की व्यापारिक राजधानी कहा जाता है. कपड़ा और हस्तकला का बड़ा केंद्र होने के साथ, यह महेश्वरी और चंदेरी साड़ियों के लिए मशहूर है. शहर की पहचान राजवाड़ा और लाल बाग पैलेस जैसी ऐतिहासिक इमारतों से भी जुड़ी है. उच्च शिक्षा का हब होने के कारण यहां IIT और IIM जैसे प्रतिष्ठित संस्थान हैं. औद्योगिक दृष्टि से भी यह अग्रणी है, जहां मसाले, दवाइयां और वाहन का उत्पादन होता है. लगातार आठ बार स्वच्छता में नंबर-वन रहना इसकी सबसे बड़ी उपलब्धि है. आधुनिक तकनीक में भी यह पीछे नहीं, यहाँ आईटी पार्क हजारों युवाओं को रोजगार दे रहे हैं.

– जब भी पोहा जलेबी या नमकीन का नाम आता है लोग इंदौर को याद करते हैं. स्वाद और खान पाने के लिए ये शहर देशभर में मशहूर है. लेकिन इसके इतर इंदौर और भी कई चीज़ों के लिए जाना जाता है जो इसकी खासियत है।

famous places in indore

इंदौर मध्यभारत का सबसे बड़ा शहर है। इसे मिनी मुंबई भी कहा जाता है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल है लेकिन व्यापारिक राजधानी इंदौर ही मानी जाती है। कारण है यहां बड़ी मात्रा में उद्योग होना और अन्य राज्यों से इसका सीधा संपर्क

indore cloth market

कपड़ा बाज़ार और हस्तकला के लिए खासतौर पर इंदौर की पहचान है। इंदौर में मिलने वाले हस्तशिल्प और कलाकृतिया विश्व प्रसिद्ध हैं। ये सूती और रेशमी कपड़े का बड़ा बाज़ार है। साथ ही महेश्वरी और चंदेरी साड़ियों के लिए भी इंदौर का मार्केट जाना जाता है।

historical places in indore

पुरातन संस्कृति और एतिहासिक इमारतों के लिए भी इंदौर को जाना जाता है। शहर में ही स्थिल लाल बाग पैलेस, राजवाड़ा, छत्रीबाग, कांच मंदिर कुछ प्रसिद्ध और प्राचीन स्थल है। जो इंदौर की सांस्कृतिक विरासत को खुद में समेटे हुए हैं।

indore education

उच्चशिक्षा के लिए इंदौर पूरे मध्यभारत का केंद्र है। यहां IIT, IIM जैसे कॉलेज हैं। इंजीनीयरिंग का हब है। प्रदेश के अलावा राजस्थान, महाराष्ट्र समेत आसपास के राज्यों के छात्र शिक्षा ग्रहण करने यहीं आते हैं। सरकारी भर्ती परीक्षाओं के लिए भी बड़ी संख्या में छात्र इंदौर का ही रुख करते हैं।

industries in indore

इंदौर देशभर की कुछ बड़ी औद्योगिक नगरी में शामिल हैं। अंग्रेजों के ज़माने से ही ये व्यापार का केंद्र रहा है। कभी कपड़ा मिलों के लिए मशहूर इंदौर में मसालों से लेकर दवाइयों तक सबकुछ बनता और देश विदेश में सप्लाय होता है। फूड प्रोसेसिंग से लेकर वाहनों तक के कारखाने यहां पर हैं.

indore speaciality

इंदौर देश के सबसे साफ शहर है। ये 2017 से अबतक 8 बार नंबर वन आ चुका है। यहां का नगर निगम अपने मैनेजमेंट और जनता काफी जागरुक है जिस कारण देशभर में इंदौर का स्वच्छता मॉडल अपनाया जा रहा है। शहर में बड़े बड़े आयोजनों के बाद भी सड़क पर गंदगी नहीं दिखाई देती नगर निगम अपनी तत्परता के लिए भी सुर्खियां बंटोरता है।

it park indore

इंदौर तकनीकी के साथ कदम मिलाकर चलने वाला शहर हैं. यहां उच्च शिक्षा में IT की पढ़ाई तो होती ही है साथ ही यहां दो IT Park भी हैं जहां देश विदेश की बड़ी कंपनियों में हज़ारों लोग काम करते हैं

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

पोहा जलेबी और स्वच्छता ही नहीं, इन 5 चीज़ों से दुनियाभर में मशहूर है इंदौर



Source link