भिंड में दो घंटे तेज बारिश, उमस से मिली राहत: शहर की सड़कों और अस्पताल में भरा पानी; नगर पालिका से स्थायी समाधान की मांग – Bhind News

भिंड में दो घंटे तेज बारिश, उमस से मिली राहत:  शहर की सड़कों और अस्पताल में भरा पानी; नगर पालिका से स्थायी समाधान की मांग – Bhind News



भिंड में मंगलवार शाम को आई झमाझम बारिश ने जहां गर्मी और उमस से राहत दी, वहीं शहर की अव्यवस्थित जल निकासी व्यवस्था की पोल भी खोल दी। करीब दो घंटे तक हुई तेज बारिश ने शहर के कई इलाकों को तालाब में तब्दील कर दिया। मुख्य सड़कें, बाजार और जिला अस्पताल तक

.

बारिश की शुरुआत शाम करीब 5 बजे हुई, जो लगातार दो घंटे तक जारी रही। इस दौरान नवादा रोड, डॉक्टर लैंड, जिला अस्पताल परिसर, राज होली और वालखंडेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र जलमग्न हो गए। कई जगह दोपहिया वाहन पानी में बंद हो गए और चारपहिया वाहन भी मुश्किल से रास्ता पार कर पाए।

अस्पताल के भीतर पानी भरा

दिक्कत सिर्फ सड़कों तक ही सीमित नहीं रही। जिला अस्पताल परिसर में जलभराव के कारण मरीजों और उनके परिजनों को परेशानी झेलनी पड़ी। अस्पताल के भीतर और आसपास पानी भर जाने से आवाजाही मुश्किल हो गई। वहीं, दुकानदारों ने भी शिकायत की कि दुकानों में पानी घुसने से नुकसान का खतरा बढ़ गया है।

हालांकि, बारिश से राहत की उम्मीद लगाए बैठे लोगों के चेहरों पर कुछ समय के लिए मुस्कान जरूर लौटी। बच्चों और युवाओं ने सड़कों पर भीगते हुए बारिश का लुत्फ उठाया। लेकिन जलभराव की समस्या ने एक बार फिर नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

नगर पालिका से स्थायी समाधान की मांग

स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में बारिश के पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण हर साल ऐसी ही स्थिति बनती है। थोड़ी सी बारिश में भी सड़कें लबालब हो जाती हैं।

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना जताई है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं। शहरवासी अब उम्मीद लगाए हैं कि नगर पालिका इस बार स्थिति से सबक ले और स्थायी समाधान की दिशा में कदम उठाए।



Source link