भिंड में बोलेरो ने बाइक को टक्कर मारी,एक की मौत: दो युवकों के नहर गिरने की आशंका; बरहा गांव के पास SDRF टीम कर रही तलाश – Bhind News

भिंड में बोलेरो ने बाइक को टक्कर मारी,एक की मौत:  दो युवकों के नहर गिरने की आशंका; बरहा गांव के पास SDRF टीम कर रही तलाश – Bhind News


भिंड जिले के असवार थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक बोलेरो वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दो अन्य युवक लापता हो गए हैं। संदेह है कि टक्कर के बाद दोनों युवक पास की नहर में गि

.

पुलिया पर हुआ हादसा

घटना शाम करीब साढ़े छह बजे लहार से बरहा गांव के बीच नहर की पुलिया के पास हुई। पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शी न होने के कारण हादसे के समय की सटीक जानकारी नहीं मिल सकी है। बोलेरो वाहन लहार की ओर से आ रहा था और सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

एक की मौके पर मौत

बाइक सवार हेमतपुरा निवासी 60 वर्षीय राजेंद्र सिंह चौहान की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ बाइक पर सवार अमरसिंह चौहान और चुन्नू (दोनों निवासी रूरई गांव) हादसे के बाद से लापता हैं। आशंका जताई जा रही है कि टक्कर के बाद दोनों युवक पुलिया से नीचे बहती नहर में गिर गए।

बाइक सवार की घटना स्थल पर मौत।

नहर में तेज बहाव, SDRF कर रही तलाश

पुलिया के नीचे बह रही नहर में करीब सात फीट गहरा पानी और तेज बहाव है। पुलिस और ग्रामीणों ने आसपास के इलाकों में तलाश की, लेकिन दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम को बुलाकर नहर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

पोस्टमॉर्टम के लिए शव भेजा

पुलिस ने मृतक राजेंद्र सिंह चौहान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लहार भेज दिया है। असवार थाना प्रभारी नितेंद्र मावई ने बताया कि हादसे की जांच जारी है और लापता युवकों की तलाश के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।



Source link