महिला बोली- SDM ने बेटी से अश्लील बातें की: झूठे केस में फंसाने की धमकी दी; शिकायत के बाद मुरैना कलेक्टर ने सबलगढ़ से हटाया – Morena News

महिला बोली- SDM ने बेटी से अश्लील बातें की:  झूठे केस में फंसाने की धमकी दी; शिकायत के बाद मुरैना कलेक्टर ने सबलगढ़ से हटाया – Morena News


मंगलवार को मुरैना कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान पीड़ित परिवार ने कलेक्टर अंकित अस्थाना से एसडीएम की वीडियो समेत शिकायत की।

मुरैना जिले के सबलगढ़ एसडीएम अरविंद माहौर को युवती से फोन पर गाली-गलौज के आरोप में हटा दिया गया है। मंगलवार को मुरैना कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान पीड़ित परिवार ने कलेक्टर अंकित अस्थाना से एसडीएम की वीडियो समेत शिकायत की।

.

उन्होंने आरोप लगाया कि एसडीएम अरविंद माहौर पिछले एक साल से उनकी बेटी को फोन कर गालियां दे रहे हैं। परिवार को मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने एसडीएम मुख्यालय अटैच कर उनसे कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

फोन पर गाली-गलौज और धमकाने का आरोप शिकायतकर्ता महिला और उसके पति ने बताया कि एसडीएम ने उनकी बेटी का मोबाइल नंबर पता कर लिया और पिछले एक साल से देर रात फोन कर गंदी-गंदी बातें करते हैं। जब उनकी बेटी ने फोन उठाना बंद कर दिया तो रिश्तेदारों को फोन पर धमकाने लगे। उन्होंने बताया-

एसडीएम ने सबलगढ़ में देवर की दुकान पर पहुंचकर उन्हें घर बुलाया और धमकी दी कि तेरी बेटी और तेरी भाभी में बहुत गर्मी है, झूठे केस में फंसा दूंगा। मुझसे बड़ा कोई अधिकारी नहीं है।

QuoteImage

महिला और उसके पति ने एसडीएम पर आरोप लगाते हुए शिकायत की है।

महिला और उसके पति ने एसडीएम पर आरोप लगाते हुए शिकायत की है।

वीडियो में SDM गाली-गलौज करते हुए दिख रहे महिला ने जनसुनवाई में शिकायत के साथ एक वीडियो भी कलेक्टर को सौंपा है। वीडियो में दिख रहे एसडीएम अभद्र भाषा में बात करते दिख रहे हैं। वीडियो में वह देवर से पूछते हैं कि तेरी भाभी कहां की है?…और फिर कई आपत्तिजनक बातें करते हैं।

जानिए पीड़ित परिवार ने शिकायत में क्या लिखा…?

सबलगढ़ में पदस्थ SDM अरविंद माहौर मेरे परिवार को पिछले एक वर्ष से बिना वजह परेशान कर रहे हैं। वे अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए बेटी को रात में फोन कर गाली देते हैं और जब मैं या परिवार उनके फोन न उठाने पर उनसे विरोध करते हैं, तो रिश्तेदारों को बुलाकर धमकाते हैं।

देवर ने बताया कि दिनांक 5 सितंबर को SDM मेरी दुकान पर आए और कहा कि मैंने आपको आवास पर बुलाया था, तो क्यों नहीं आए। मैंने बताया कि मैं मजदूरी करता हूं और गरीब हूं। तब उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि अगर तुम समय पर नहीं आए तो मैं तुम्हें और परिवार को ऐसे फंसा दूंगा कि कुछ भी अच्छा नहीं रहेगा।

मैं डर के कारण उसी शाम उनके बुलावे पर गया, लेकिन वहां भद्दी -भद्दी गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी भी दी। जब मैं मोबाइल से कुछ रिकॉर्ड करना चाहता था, मेरा मोबाइल गार्ड ने ले लिया।

महिला ने एक वीडियो भी कलेक्टर को सौंपा है, जिसमें कथित रूप से एसडीएम की आवाज में अभद्र भाषा सुनाई देती है।

महिला ने एक वीडियो भी कलेक्टर को सौंपा है, जिसमें कथित रूप से एसडीएम की आवाज में अभद्र भाषा सुनाई देती है।

परिवार ने आत्महत्या की चेतावनी दी शिकायत में महिला ने कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो परिवार आत्महत्या को मजबूर हो जाएगा। अब यह प्रताड़ना सहन नहीं हो रही है, इसलिए कलेक्टर से न्याय की गुहार लेकर आए हैं।

SDM बोले- आरोप गलत, परिवार को नहीं जानता इस मामले पर एसडीएम अरविंद माहौर ने पहले कहा कि उन्हें किसी ऐसे आरोप की जानकारी नहीं है। बाद में उन्होंने स्वीकार किया कि कलेक्टर कार्यालय से जानकारी मिली है, लेकिन वह संबंधित परिवार को नहीं जानते।

मुख्यालय से हटाया, नए एसडीएम की नियुक्ति इस मामले के सामने आने के बाद कलेक्टर अंकित अस्थाना ने मंगलवार को एसडीएम अरविंद माहौर को मुख्यालय अटैच कर दिया है। उनके स्थान पर मेघा तिवारी को सबलगढ़ का नया एसडीएम नियुक्त किया गया है।



Source link