मुरैना जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र के हड़वासी गांव निवासी आशीष शर्मा का हथियारों का प्रदर्शन करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अब आशीष और उसके साथ दिख रहे सभी युवकों की तलाश कर
.
आशीष शर्मा पर जमीन कब्जे को लेकर फायरिंग करने का मामला 11 मई 2025 को बागचीनी थाने में दर्ज हुआ था। तब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था लेकिन बाद में उसे न्यायालय से जमानत मिल गई थी।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आशीष शर्मा अपने साथियों के साथ हथियार लहराते हुए दिख रहा है। यह वीडियो सामने आते ही पुलिस विभाग में हलचल मच गई है। अब पुलिस वीडियो में शामिल सभी युवकों की पहचान कर रही है।
आरोपी के ठिकानों पर पुलिस की दबिश
एसडीओपी जौरा नितिन बघेल ने बताया कि “सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो कब का है, यह स्पष्ट नहीं है। आशीष शर्मा के गांव हड़वासी और ग्वालियर स्थित ठिकानों पर पुलिस टीम पहुंची, लेकिन कोई नहीं मिला। वीडियो में दिख रहे सभी लोगों की तलाश की जा रही है। इनसे बरामद हथियारों की जांच कर नियम संबंधी कार्रवाई की जाएगी।”