रीवा में खाद दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचीं SDM: बस स्टैंड क्षेत्र में हाई रेट पर बिक्री की शिकायत पर मारा छापा; संचालक हिरासत में – Rewa News

रीवा में खाद दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचीं SDM:  बस स्टैंड क्षेत्र में हाई रेट पर बिक्री की शिकायत पर मारा छापा; संचालक हिरासत में – Rewa News


रीवा के बस स्टैंड के पास मंगलवार को खाद की कालाबाजारी की शिकायत पर एसडीएम वैशाली जैन ने छापा मारा। ग्राहक बनकर पहुंचीं एसडीएम ने मौके पर ऊंचे दाम पर खाद बेचते हुए एक दुकानदार को रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद प्रशासन और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचक

.

ग्राहक बनकर पहुंचीं SDM

जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ समय से रीवा में खाद की कालाबाजारी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। मंगलवार को इसी शिकायत की जांच करने के लिए एसडीएम वैशाली जैन अकेले ही एक खाद दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचीं। उन्होंने दुकानदार से खाद की मांग की। दुकानदार द्वारा तय कीमत से अधिक दाम बताए जाने पर एसडीएम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया।

प्रशासन और पुलिस ने की कार्रवाई

एसडीएम के इशारे पर पहले से पास में तैनात प्रशासनिक और पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर ऑटो में लोड की गई खाद जब्त की गई। इसके बाद दुकान संचालक सीताराम गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई।

रजिस्टर और बिक्री प्रक्रिया में अनियमितता

जांच के दौरान दुकान में रजिस्टर मेंटेन नहीं पाया गया और खाद की बिक्री प्रक्रिया भी नियमों के अनुरूप नहीं थी। एसडीएम वैशाली जैन ने बताया कि ऊंचे दाम पर खाद बेचने की पक्की जानकारी मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।



Source link