रेलवे ओवरब्रिज पर बैल के पैर पर चढ़ा ट्रक: खून से लथपथ बैल का गौसेवकों ने किया इलाज, गौशाला भेजा – Mandideep News

रेलवे ओवरब्रिज पर बैल के पैर पर चढ़ा ट्रक:  खून से लथपथ बैल का गौसेवकों ने किया इलाज, गौशाला भेजा – Mandideep News


मंगलवार सुबह 9 बजे एक अज्ञात ट्रक ने रेलवे ओवरब्रिज पर बैठे बैल के पैर को कुचल दिया। बैल के पैर का खुर निकल जाने से खून बहने लगा। घटना के बाद ब्रिज पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।लगभग एक घण्टे तक ब्रिज पर जाम की स्थित बनी रही।

.

मौके पर पहुंचे गौसेवकों ने बैल को काबू में किया। गौसेवक दीपक प्रजापति ने तुरंत पहल्दी लगाकर पट्टी बांधी। पशुचिकित्सक डॉ. राहुल शर्मा को बुलाया गया। उन्होंने भी बैल का इलाज किया। गौसेवक हर्ष मालवीय, अनुज, कमल सोनी, राजेश मेहरा और अजय कुशवाहा की मदद से बैल को गौशाला भेजा गया।

समाजसेवी पंकज जैन ने कहा कि नगरपालिका और राजस्व विभाग सड़कों पर घूमते मवेशियों को पकड़ने का दावा करते हैं। लेकिन जमीनी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं होती। कांग्रेस नेता संजय राजपूत के अनुसार प्रशासन सिर्फ औपचारिकता निभा रहा है। मवेशियों को गौशाला भेजने के बजाय फिर से खुला छोड़ दिया जाता है।



Source link