विदिशा में सागर रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने से एक पिकअप वाहन चोरी हो गई। साहू परिवार की पिकअप वाहन बीती रात चोरों ने चुरा ली। सुबह परिवार को गाड़ी गायब मिली।
.
सीसीटीवी फुटेज की जांच में रात 2:30 से 3:00 बजे के बीच की वारदात सामने आई। फुटेज में दो चोर गाड़ी का लॉक खोलते दिखे। उन्होंने वाहन को धक्का देकर सड़क तक पहुंचाया। फिर स्टार्ट कर सागर रोड की तरफ ले गए।
अनाज का व्यापार करता है पिकअप मालिक साहू परिवार अनाज का व्यवसाय करता है। उन्होंने यह पिकअप वाहन 2015 में खरीदी थी। परिवार ने सिविल लाइन थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही आसपास के कैमरों की जांच भी कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। घटना स्थल से कुछ दूर कृषि उपज मंडी के पास पुलिस वाहन पांच घंटे तक खड़ी रही। इसी दौरान चोरी की वारदात हुई।
रहवासियों में आक्रोश शहरवासियों में बढ़ते अपराधों को लेकर रोष है। उनका कहना है कि विदिशा में चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस इन पर रोक लगाने में असफल रही है।
सोमवार को पुरानी गल्ला मंडी के पास डॉ आशीष जैन के घर के बाहर से बाइक चोरी की कोशिश हुई थी। तब बाइक के मालिक की नींद खुल गई थी और उसने चोरों का पीछा किया तो चोर मौके से बाइक छोड़कर फरार हो गए थे।
सीसीटीवी में भी पिकअप ले जाते नजर आए चोर

मकान के बाहर से चोरों ने पिकअप को चुराया